Hindi English
Login

T-20 world cup: सफल कप्तान के बाद सफल मेंटर बनने को तैयार माही

इस बात में कोई शक नहीं है कि महेंद्र सिंह धोनी भारतीय टीम के सबसे सफल कप्तान में से एक है. धोनी ने भारतीय टीम को हर प्रारूप में चैम्पियन बनाया है.

Advertisement
Instafeed.org

By Jyoti | खेल - 22 October 2021

इस बात में कोई शक नहीं है कि महेंद्र सिंह धोनी भारतीय टीम के सबसे सफल कप्तान में से एक है. धोनी ने भारतीय टीम को हर प्रारूप में चैम्पियन बनाया है.ऐसे में भारतीय फैन्स का मानना है कि धोनी इस बार भारतीय टीम के मेंटर बनके टीम से जुड़े हैं. और वो इस पद पर रहते हुए टीम को चैम्पियन बनायेंगे. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि धोनी के कप्तानी के अन्दर भारतीय टीम ने पहला t-20 वर्ल्ड कप जीता और फिर 28 साल बाद अंतरराष्ट्रीय एकदिवसीय विश्व कप भी जीत चुका है.

 ये भी पढ़े : अनन्या पांडे की बढ़ी मुश्किलें! एनसीबी ने आज अभिनेत्री से 4 घंटे तक की पूछताछ



Advertisement
Advertisement
Comments

No comments available.