Hindi English
Login

चाँदी में भारी गिरावट, जारी हुआ सोने-चांदी का रेट

सोने चांदी की कीमतों (Gold and Silver Rate) में लगातार बदलाव का ट्रेंड दिख रहा है

Advertisement
Instafeed.org

By Skandita | खबरें - 30 September 2021

सोने चांदी की कीमतों (Gold and Silver Rate) में लगातार बदलाव का ट्रेंड दिख रहा है. लेकिन कभी-कभी दाम स्थिर भी रहे हैं. इस माह सोने-चांदी की कीमतों में काफी उतार-चढ़ाव हुआ है. गोल्‍ड भी 45 हजार रुपये प्रति 10 ग्राम के नीचे पहुंच गया है. पिछले कारोबारी सत्र के दौरान दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना 45,130 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था. वहीं, चांदी की कीमतों में भारी गिरावट दर्ज की गई है. गुरुवार को चांदी 58 हजार रुपये प्रति किग्रा के नीचे चली गई है. 29 सितंबर को भाव 46,980.0 रुपये पर बंद हुआ था.


इस प्रकार राजधानी शिमला में 24 कैरेट सोने के दाम 46,980 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गए हैं. गुरुवार सुबह 22 कैरेट सोने का रेट 45,350 रुपये प्रति दस ग्राम पर ट्रेंड कर रहा है, जबकि चांदी की कीमत 58,692 रुपये प्रति किलोग्राम पर ट्रेंड कर रही है.ज्यादातर सोने की ज्वेलरी 22 कैरेट ( 22 Carat Gold) में बनती है. इसी के आधार पर ज्वैलरी की कीमत भी तय होती है. गोल्ड ज्वेलरी (Gold Jewelry) की कीमत सोने की बाजार कीमत के साथ-साथ सोने की शुद्धता, मेकिंग चार्ज, सोने का वजन और जीएसटी के (GST on Gold) आधार पर तय होती है. 


गहने की कीमत = एक ग्राम सोने की कीमत x सोने के गहने का वजन + मेकिंग चार्ज प्रति ग्राम + जीएसटी के आधार पर निकाली जाती है. सोने की ज्वैलरी खरीदने पर इसकी कीमत और मेकिंग चार्ज (Making Charge of Gold) पर 3 फीसदी का गुड्स एंड सर्विस टैक्स (GST) लगता है. 24 कैरेट सोना (24 Carat Gold) सबसे शुद्ध होता है. आम तौर पर ज्वेलरी बनाने के लिए 22 कैरेट सोने का इस्तेमाल किया जाता है, जिसमें 91.66 फीसदी सोना होता है.

Advertisement
Advertisement
Comments

No comments available.