Story Content
भारत में लगातार कोरोना वायरस के नए मामले कम हो रहे हैं. रविवार को संक्रमण के 43 हजार नए मामले सामने आए. वहीं 50 दिन से ज्यादा समय तक ठीक होने वाले मरीजों की संख्या नए मामलों से ज्यादा रही. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से रविवार को जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटों में 43,071 नए कोविड-19 मामले दर्ज किए गए हैं. इस दौरान जानलेवा वायरस से 955 मरीजों की जान जा चुकी है. देश में अब तक 4 लाख (4,02,005) से ज्यादा लोग कोरोना से अपनी जान गंवा चुके हैं.
नए मामलों के साथ-साथ एक्टिव केस भी तेजी से घट रहे हैं. भारत में सक्रिय मामले घटकर 4,85,350 हो गए हैं, जो कुल मामलों का 1.59 प्रतिशत है. स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, पिछले 24 घंटों के दौरान 52,299 मरीज ठीक हुए हैं जबकि कुल 2,96,58,078 लोग अब तक वैश्विक महामारी को हराने में सफल रहे हैं.
पिछले 24 घंटों में लगातार 52वें दिन ठीक हुए मरीजों की संख्या नए मामलों की संख्या से अधिक हो गई है. रिकवरी रेट बढ़कर 97.09 फीसदी हो गया है. साप्ताहिक संक्रमण दर वर्तमान में 2.44 प्रतिशत है जबकि दैनिक संक्रमण दर 2.34 प्रतिशत है, जो लगातार 27वें दिन 5 प्रतिशत से कम रही.
Comments
Add a Comment:
No comments available.