Hindi English
Login

गुजरात के भरूच में वृद्ध की मौत के बाद भड़की हिंसा

गुजरात के कस्बे भरूच में हिंसक घटना हुई है घटना को एक वृद्ध की मृत्यु के बाद आक्रोशित भीड़ ने अंजाम दिया है.

Advertisement
Instafeed.org

By Jyoti | खबरें - 01 February 2022

गुजरात के कस्बे भरूच में हिंसक घटना हुई है घटना को एक वृद्ध की मृत्यु के बाद आक्रोशित भीड़ ने अंजाम दिया है. हादसा सोमवार रात्रि में दहेज बाईपास के पास हुआ है. भरूच पुलिस थाने के इंचार्ज ए. के.  भारवाड़ ने बताया कि लोगों द्वारा की गयी आगज़नी में कोई भी नागरिक दुर्घटनाग्रस्त नहीं हुआ है क्योंकि दहेज रोड स्थित बस कंपनी की दोनों बसों के सारे यात्री बसों में आग लगाये जाने से पहले ही नीचे उतर गए थे. पुलिस सूत्रों के अनुसार सोमवार रात्रि में भरूच कस्बे के शेरपुरा नामक ग्राम के पास बस ने एक वृद्ध व्यक्ति को कुचल डाला.

यह भी पढ़ें:मौनी अमावस्या मंगलवार को भक्त लगाएंगे आस्था की डुबकी

वृद्ध व्यक्ति की मृत्यु और लोगों के बसों को आग लगाये जाने के तुरंत बाद पुलिस ने दो FIR दर्ज कर लिये हैं. भरवाड़ जी ने आगे बताया कि, "शेरपुरा के बस अड्डे पर रात्रि में करीब पौने नौ बजे के आस पास प्राइवेट कंपनी की एक पब्लिक बस के नीचे आने से एक वृद्ध इस्माइल मंचवाला (65) की मौके पर ही मृत्यु हो गयी जिसके बाद कुछ आस पास के लोग गुस्से में आ गए और बवाल मचाने लगे." भारवाड़ ने आगे बताया कि, "थोड़ी देर के बाद लगभग 100 स्थानीय लोगों के हुजूम ने हिंसा फैलाते हुए दोनों बसों को आग के हवाले कर दिया. खैर कोई भी नागरिक या कंपनी का कर्मचारी दुर्घटनाग्रस्त नहीं हुआ है क्योंकि आग लगाये जाने के पूर्व ही कंपनी के सभी कर्मचारी जल्दी से नीचे उतर गए थे."
Advertisement
Advertisement
Comments

No comments available.