Hindi English
Login

बॉलिंग-बैटिंग की लिस्ट में इन खिलाड़ियों की पोजीशन में हुआ बदलाव, जानिए कौन बना नंबर वन

शुक्रवार के दिन भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट सीरीज का दूसरा मैच खेलने जाने वाला है। इससे पहले आईसीसी की तरफ से लेटेस्ट टेस्ट रैंकिंग जारी की गई है।

Advertisement
Instafeed.org

By Taniya Instafeed | Delhi, Delhi | खेल - 04 December 2024

शुक्रवार के दिन भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट सीरीज का दूसरा मैच खेलने जाने वाला है। इससे पहले आईसीसी की तरफ से लेटेस्ट टेस्ट रैंकिंग जारी की गई है। इसके अंदर कई खिलाड़ियों को नुकसान होता हुआ दिखाई दिया है। शुभमन गिल और यशश्वी जयसवाल की रैंकिंग में बदलाव हुआ है और वो नीचे खिसक गए हैं। इसके अलावा विराट कोहली को दक्षिण अफ्रीका के खिलाड़ी टेम्बा बावुमा ने पीछे छोड़ दिया है। लेकिन बॉलिंग रैंकिंग के मामले में भारत का जलवा पूरी तरह बरकरार है। इस लिस्ट में जसप्रीत बुमराह टॉप पर मौजूद हैं।


टेस्ट बैटिंग रैंकिंग की बात करें तो इंग्लैंड के जो रूट टॉप पोजीशन पर बने हुए हैं। वहीं, दूसरे स्थान पर हैरी ब्रूक ने कब्जा जमाया हुआ है। तीसरे नंबर पर मौजूद है न्यूजीलैंड के केन विलियमसन। ऐसे में यशस्वी जयसवाल को दो स्थानों का नुकसान हुआ है। वे चौथी पोजीशन पर आ गए हैं। ऋषभ पंत छठे नंबर पर बने हुए हैं। शुभमन गिल को एक स्थान का नुकसान हुआ है। वे 18वें नंबर पर आ गए हैं। विराट कोहली की रैंकिंग में एक स्थान का नुकसान हुआ है। 14वें पायदान पर वो आ गए हैं। इसके अलावा दक्षिण अफ्रीका के खिलाड़ी बावुमा ने 14 स्थानों की छलांग लगाई है। वो 10वीं पोजीशन पर आ गए हैं। ट्रिवस हेड 11वें पायदान पर बने हुए हैं।

 

बॉलिंग रैंकिंग के मामले में हिट हुए ये खिलाड़ी


जानकारी के लिए बात दें कि बॉलिंग रैंकिंग के मामले में बुमराह टॉप पोजीशन पर मौजूद है। रविचंद्रन अश्विन चौथी पोजीशन पर बने हुए हैं। इसके अलावा रवींद्र जडेजा को एक स्थान का फायदा हुआ है। वो छठी पोजीशन पर आ गए हैं।

Advertisement
Advertisement
Comments

No comments available.