Hindi English
Login
Image
Image

Welcome to Instafeed

Latest News, Updates, and Trending Stories

उत्तर प्रदेश में अभिषेक प्रकाश समेत18 आईपीएस अफसरों के तबादले

उत्तर प्रदेश सरकार ने कल रात एक बड़ा फैसला लिया है, यूपी में 18 आईपीएस अफसरों के तबादले हो गए हैं.

Advertisement
Instafeed.org

By Asna | खबरें - 26 July 2021

उत्तर प्रदेश सरकार ने कल रात एक बड़ा फैसला लिया है, यूपी में 18 आईपीएस अफसरों के तबादले हो गए हैं. यूपी के तीन जिलों में अलीगढ़, मुजफ्फरनगर और गोरखपुर ज़िले में नए डीएम को भार सौपा गया है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर का डीएम विजय किरण आनंद को बनाया गया है। विजय किरण आनंद बहुत ही नामी आईपीएस है, वो हमेशा अपने काम की वजह से सुर्ख़ियों में रहते हैं. साथ ही अलीगढ़ शराब कांड के काफी समय बाद वहां के डीएम को हटाकर मुजफ्फरनगर का डीएम बनाया है. आईपीएस अभिषेक प्रकाश से एलडीए उपाध्यक्ष का भिन्न कार्यभार वापस  लिया गया है.

अभिषेक प्रकाश डीएम लखनऊ के पद पर बने रहेंगे। कानपुर नगर निगम के नगर आयुक्त अक्षय त्रिपाठी को लखनऊ विकास प्राधिकरण (LDA) का नया उपाध्यक्ष बनाया गया है। महानिदेशक स्कूल शिक्षा एवं राज्य परियोजना निदेशक विजय किरण आनंद को गोरखपुर का डीएम बनाया गया है। गोरखपुर के डीएम रहे के विजयेंद्र पांडियन को केंद्रीय प्रतिनियुक्ति के लिए कार्यमुक्त कर दिया गया है. सेल्वा कुमारी जे को कि मुजफ्फरनर की डीएम थी अब उन्हें अलीगढ़ का नया डीएम बनाया गया है


डीएम चंद्रभूषण सिंह जो अलीगढ़ के डीएम थे उन्हें अब  मुजफ्फरनगर का डीएम बनाया गया है। अरविंद सिंह मुख्य विकास अधिकारी लखीमपुर को कानपुर विकास प्राधिकरण (KDA) का उपाध्यक्ष बनाया गया है. मधुसूदन नागराज हुगली को सीडीओ वाराणसी से मुरादाबाद विकास प्राधिकरण उपाध्यक्ष का कार्यभार सौपा गया है. शिवशरंप्पा जीएन सीडीओ देवरिया को कानपुर नगर निगम का नगर आयुक्त बनाया गया है. प्रेम रंजन सिंह (सहारनपुर विकास प्राधिकरण) को उपाध्यक्ष से गोरखपुर विकास प्राधिकरण उपाध्यक्ष का कार्य मिला है. वही दूसरी ओर अरविंद कुमार चौहान सचिव उप्र भवन एवं अन्य निर्माण श्रमिक कल्याण बोर्ड से प्रयागराज विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष बन गए हैं.

Advertisement
Image
Advertisement
Comments

No comments available.

Participate in Our Poll

Poll

View All
Poll Image
Total Votes: 0

Next