Story Content
उत्तर प्रदेश की सरकार ने कांग्रेस नेता राहुल गाँधी और उनकी बहन प्रियंका गाँधी वाड्रा समेत तीन अन्य लोगों को लखीमपुर खीरी जाने की अनुमति दे दी है. राहुल गाँधी के साथ पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी और छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भी हैं. राहुल गाँधी ने लखनऊ रवाना होने से पहले कहा था कि सरकार किसानों को व्यवस्थित रूप से टारगेट कर रही है और उन्हें अपमानित कर रही है. उत्तर प्रदेश पुलिस ने राहुल-प्रियंका समेत कई विपक्षी नेताओं को लखीमपुर खीरी जाने से रोक रखा था. ये नेता लखीमपुर खीरी में पीड़ित किसान परिवारों से मिलने जा रहे थे. चार किसानों पर गाड़ियाँ चढ़ा दी गई थीं और इससे उनकी मौत हो गई थी.
आरोप है कि एक गाड़ी केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा के बेटे आशीष मिश्रा चला रहे थे. समाचार एजेंसी पीटीआई के अनुसार, अजय मिश्रा केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मिलने पहुँचे हैं विपक्षी पार्टियां अजय मिश्रा के इस्तीफ़े की मांग कर रही हैं. लखीमपुर खीरी रवाना होने से पहले कांग्रेस के नेता राहुल गांधी ने एक विशेष प्रेस कॉन्फ्रेंस की. उन्होंने कहा, "भारत में बीते कुछ समय से किसानों पर सरकार का आक्रमण हो रहा है. एक तो किसानों को जीप के नीचे कुचला जा रहा है, उनका मर्डर किया जा रहा है. बीजेपी के गृह राज्य मंत्री की बात हो रही है, उनके पुत्र की बात हो रही है, लेकिन उन पर कोई एक्शन नहीं लिया जा रहा है.
उन्होंने कहा कि ''किसानों पर लगातार हमले हो रहे हैं, इससे पहले उनकी ज़मीन छीनी गई. तीन नए क़ानून लाए गए. इसलिए किसान धरने पर बैठे हैं. सरकार को किसानों की ताक़त का अंदाज़ा नहीं है. राहुल गांधी ने कहा कि ''कल पीएम मोदी लखनऊ में थे, लेकिन लखीमपुर खीरी नहीं जा पाए. पोस्ट मॉर्टम ठीक से नहीं किया जा रहा है और सोची-समझी रणनीति के तहत अगर कोई कुछ कह रहा है तो उसे बंद किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि ''धारा 144 में पांच लोग नहीं जा सकते, इसलिए हम तीन ही जाना चाहते हैं. हमने प्रशासन को पत्र लिखा है. उन्होंने कहा कि सिर्फ़ उन्हीं की पार्टी के लोगों को लखीमपुर खीरी जाने से रोका जा रहा है. बाकी कुछ दल के लोग वहां गए हैं. राहुल गांधी ने एक सवाल के जवाब में हाथरस मामले का भी ज़िक्र किया.
उन्होंने कहा, यूपी में क्रिमिनल कुछ भी कर सकते हैं. मर्डर करने वाले, रेप करने वाले बाहर घूमते हैं और पीड़ित जेल में होते हैं या फिर मारे जाते हैं. राहुल गांधी ने कहा कि वह लखीमपुर खीरी जाकर पीड़ित परिवार से मिलना चाहते हैं. वहां की परिस्थितियों को देखना चाहते हैं ग्राउंड रिएलिटी जानना चाहते हैं. प्रियंका गांधी के सवाल पर उन्होंने कहा कि यह सही है कि प्रियंका हिरासत में हैं, लेकिन यह मामला किसानों का है. उन्होंने कहा, "हमारा काम प्रेशर बनाना है. हाथरस में हमने प्रेशर बनाया तब जाकर कोई कार्रवाई हुई. अगर हाथरस में हम ना जाते तो अपराधी बचकर निकल जाते. सरकार इस मुद्दे पर हमको दूर रखना चाहती है ताकि प्रेशर ना बनाया जा सके.
राहुल गांधी ने मीडिया पर भी निशाना साधा
उन्होंने कहा कि हालांकि प्रेशर बनाने का काम मीडिया का होना चाहिए लेकिन मीडिया अपना काम करती नहीं है. भूल चुकी है. मीडिया के साथ-साथ भारत के हर संस्थान को कंट्रोल कर लिया गया है. उन्होंने कहा कि भारत में पहले लोकतंत्र हुआ करता था अब तानाशाही है. उन्होंने कहा, "यह तानाशाही इसलिए है क्योंकि भयंकर चोरी हो रही है. हर स्तर पर चोरी हो रही है. पहले भारत में लोकतंत्र हुआ करता था. अब यहां तानाशाही है. राजनेता यूपी में नहीं जा सकते.
इससे पहले प्रियंका गांधी की गिरफ़्तारी के सवाल पर राहुल ने कहा, 'प्रियंका को गिरफ्तार किया गया है, लेकिन यहां बड़ा मुद्दा किसानों का है. प्रियंका गांधी ने पुलिस पर जो आरोप लगाए हैं उससे जुड़े एक सवाल के जवाब में राहुल गांधी ने कहा, ''हमें मार दीजिए, गाड़ दीजिए, हमारे साथ बुरा बर्ताव कीजिए, उससे कोई फ़र्क़ नहीं पड़ता. हमारी ट्रेनिंग ही ऐसी है. मुद्दा किसानों का है, उसकी बात करते रहेंगे.
Comments
Add a Comment:
No comments available.