Story Content
श्रीलंका में इस वक्त हालात में खराब है जहां भयानक आर्थिक संकट के बीच राष्ट्रपति गोटाबाया राजपक्षे ने पब्लिक इमरजेंसी की घोषणा कर दी है. इसके लिए राष्ट्रपति ने जारी आदेश में कहा कि देश की सुरक्षा और आवश्यक सेवाओं की आपूर्ति के रखरखाव के लिए ये फैसला लिया गया है.
यह भी पढ़ें:शनि देव की फलदायक पूजा विधि, भगवान होंगे प्रसन्न
श्रीलंका में आर्थिक संकट
आपको बता दें कि, श्रीलंका भयानक आर्थिक संकट का सामना कर रहा है. आम लोगों का जन-जीवन बेहाल हो गया है. स्थिति बद से बदतर होती जा रही है. वहीं श्रीलंका की अर्थव्यवस्था का मुख्य आधार टूरिज्म है, जिस पर कोरोना महामारी की वजह से काफी असर पड़ा है. इससे श्रीलंका की अर्थव्यवस्था में गिरावट आई है. मिली जानकारी के अनुसार, राष्ट्रपति ने देश में इमरजेंसी लगाने का फैसला किया है. जारी आदेश में कहा गया है की देश की सुरक्षा और आवश्यक सेवाओं की आपूर्ति के रखरखाव के लिए ये फैसला लिया गया है. इसके अलावा श्रीलंका के पश्चिमी प्रांत में 6 घंटे के लिए कर्फ्यू लगाया गया है. यह कर्फ्यू 2 अप्रैल की मध्यरात्रि से सुबह छह बजे तक प्रभावी रहेगा. इससे पहले श्रीलंका के राष्ट्रपति गोटाबाया राजपक्षे के आवास के बाहर लोगों ने जमकर प्रदर्शन किया था. इस दौरान राष्ट्रपति आवास के बाहर प्रदर्शनकारी और पुलिस आपस में भिड़ गए थे. इस हिंसक प्रदर्शन में लगभग 50 लोग घायल हो गए थे.
यह भी पढ़ें:इन राशियों का चैत्र नवरात्रि में भाग्योदय, देखें क्या आप पर भी होगी मां जगदंबे की कृपा
दिवालिया हो रहा है देश
सूत्रों के अनुसार, जब से श्रीलंका में आर्थिक संकट पैदा हुआ है तब से देश दिवालिया होने की कगार पर पहुंच गया है. देश में बिजली का बड़ा संकट खड़ा हो चुका है. वहीं पेट्रोल पंपों पर डीजल नहीं बचा है. श्रीलंका में सार्वजनिक परिवहन की सेवाएं बुरी तरह प्रभावित हो गई हैं. ऐसे में राष्ट्रपति के खिलाफ लोगों में भारी गुस्सा है. ऐसे में श्रीलंका के अलग-अलग इलाकों में प्रदर्शनकारियों की पुलिस से झड़प हो रही है.
Comments
Add a Comment:
No comments available.