Story Content
भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरा टेस्ट मैच चल रहा है. लॉर्ड्स में चल रहे इस मैच में भारतीय टीम टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी कर रही है. पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के दूसरे मैच के पहले दिन भारत की सलामी जोड़ी ने अपने नाम एक खास उपलब्धि हासिल की.
रोहित शर्मा और केएल राहुल की सलामी जोड़ी ने भारत के लिए शानदार शुरुआत की है. दोनों के बीच पहले विकेट के लिए अर्धशतकीय साझेदारी हुई। इसी के साथ भारतीय जोड़ी ने 69 साल बाद लॉर्ड्स में कमाल कर दिया है। 1952 के बाद पहली बार, भारतीय सलामी जोड़ी ने लॉर्ड्स में किसी टेस्ट मैच की पहली पारी में अर्धशतक बनाया।
बता दें कि समाचार लिखे जाने तक भारत ने पहले विकेट के लिए 71 रन जोड़े हैं। इसमें रोहित शर्मा 50* जबकि केएल राहुल 15* रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं।
मैच की बात करें तो इंग्लैंड के कप्तान जो रूट ने टॉस जीतकर भारत को पहले बल्लेबाजी करने का न्योता दिया। इस मैच के लिए दोनों टीमों में अहम बदलाव हुए। भारत ने जहां चोटिल शार्दुल ठाकुर की जगह इशांत शर्मा को मौका दिया, वहीं इंग्लैंड ने तीन बड़े बदलाव किए.
Comments
Add a Comment:
No comments available.