Story Content
भारत एवं श्रीलंका के मध्य खेले जा रहे तीन मैचों के टी20 श्रृंखला का दूसरा मैच आज यानी शनिवार के दिन धर्मशाला में खेला जाने वाला है. भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने मैच के टॉस को जीतकर पहले गेंदबाजी करने का विकल्प चुना है. भारतीय टीम आज के मैच में बिना किसी तब्दीली के उतरी है.इस मैच से पूर्व लखनऊ में हुए पहले मैच में भारतीय टीम ने 62 रनों के अंतर विशाल जीत दर्ज करके श्रृंखला में 1-0 की बेहतरीन बढ़त बना ली थी.
Also read:दिल्ली-एनसीआर में हुई धुआंधार बारिश, झमाझम गिरे ओले
धर्मशाला में भारतीय टीम, कप्तान रोहित शर्मा के नेतृत्व में लगातारी तीसरी टी20 श्रृंखला को जीतने और श्रृंखला विजय की हैट्रिक लगाने के मकसद से उतरेगी. इस मैच में भारतीय क्रिकेट टीम अपने विनिंग कॉम्बिनेशन के साथ ही उतरना चाह रही होगी वहीं दूसरी ओर श्रीलंका के खेमे में निरोशन डिकवेला एवं धनंजय डी सिल्वा की इँट्री हुई है. साथ ही इस मैदान पर यब भारत के लिये तीसरा टी20 मुकाबला होगा क्योंकि तीन में से एक ही मुकाबला पूरा हो पाया है और एक मुकाबला बारिश की भेंट चढ़ गया था. बरहाल आज के मुकाबले में भी आशंकायें जताई जा रही है कि बारिश होगी.
Comments
Add a Comment:
No comments available.