Hindi English
Login

हरियाणा के करनाल में अचानक उठी जमीन, जानिए इस पर क्या बोले वैज्ञानिक

इन दिनों हरियाणा का एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है. इसमें धान का खेत अचानक ऊपर उठता दिखाई दे रहा है. करनाल जिले के गांव कुचपुरा की यह घटना जितनी हैरान करने वाली है,

Advertisement
Instafeed.org

By Jyoti | खबरें - 24 July 2021

इन दिनों हरियाणा का एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है. इसमें धान का खेत अचानक ऊपर उठता दिखाई दे रहा है. करनाल जिले के गांव कुचपुरा की यह घटना जितनी हैरान करने वाली है, उतनी ही सुकून देने वाली है. पता चला है कि यह खेत राख से भर गया था, जिसमें मौजूद खनिज बारिश में फूल गए थे. इस वजह से अचानक मिट्टी ऊपर उठ गई। हालांकि अब यह जमीन काफी हद तक उबर भी चुकी है.

आसपास के क्षेत्र के नीचे दिखाई देने वाले पानी को सुखाने के बाद मिट्टी फिर बैठ जाती है.

यह घटना 15 जुलाई को करनाल जिले के ग्राम कुचपुरा की है. यहां खेत मालिक के भाई ने बताया कि नफे सिंह ने कुछ समय पहले अपनी डेढ़ एकड़ जमीन से मिट्टी उठाई थी. इसके बाद करीब 15 फीट तक राइस मिल से राख भरने के बाद कुछ महीने पहले उसके ऊपर 3 फीट मोटी मिट्टी की परत बिछा दी गई. इस पर नफे सिंह ने धान की रोपाई की. लगातार दो-तीन भारी बारिश के बाद अचानक यहां की मिट्टी ऊपर उठ गई और वहां मौजूद कुछ लड़कों ने इसका वीडियो बना लिया.

Advertisement
Advertisement
Comments

No comments available.