Story Content
फिल्म द केरल स्टोरी इस वक्त लोगों को काफी ज्यादा पसंद आती हुई दिखाई दे रहा है। इस फिल्म ने 150 करोड़ी की धमाकेदार कमाई कर ली है। लेकिन इन सबके बीच एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है। फिल्म में आसिफा का रोल निभाने वाली एक्ट्रेस सोनिया बालानी को धमकियां मिल रही है। कोई उन्हें देख लेने की धमकी दे रहा है तो कोई उन्हें मारने की बात कह रहा है।
सोशल मीडिया पर कई लोग उन्हें मैसेज करके जान से मारने की धमकी दे रहे हैं। मुस्लिम रोल निभाने पर मिल रही धमकी ऐसा इसीलिए क्योंकि फिल्म द केरल स्टोरी में सोनिया बलानी ने नेगेटिव रोल निभाया है। एक्ट्रेस ने फिल्म में एक ऐसी मुस्लिम लड़की का रोल निभाया है जोकि सभी हिंदू लड़कियों का ब्रेनवॉश कर उन्हें मुस्लिम धर्म अपनाने के लिए कहती है। अब एक्ट्रेस ने खुद बताया कि उन्हें इस वजह से काफी गलत कमेंट्स मिल रहे हैं।
फिल्म को लेकर किया सपोर्ट
एक्ट्रेस ने अपनी बात रखते हुए कहा,' मैंने फिल्म में सभी भगवान के बारे में कुछ पावरफुल लाइनें बोली है। मुझे पता है कि कुछ लोग हैं जोकि इस फिल्म से खुश नहीं हैं लेकिन यदि उन्हें ये अहसास होता है और इसका मोटिव केवल और केवल लोगों को इसके प्रति जागरूक करना है। हालांकि बहुत से लोग इस फिल्म को खुलकर सपोर्ट कर रहे हैं।
कई सालों से की फिल्म को लेकर रिसर्च
एक्ट्रेस का ये कहना है कि कई सालों से इस फिल्म कई सालों की रिसर्च के बाद बनाया गया है। एक्ट्रेस ने अपनी बात में कहा सुदीप्तो सर, सात साल से इस विषय पर रिसर्च कर रहे हैं। उसने हमें कुछ तस्वीरें और वीडियोज दिखाए और मुझे तुरंत ऐसा करने का मन हुआ क्योंकि यह एक ऐसी दुखद कहानी है और जब मैंने स्क्रिप्ट पढ़ी तो इसने मुझे प्रभावित किया। हालांकि फिल्म की पूरी टीम को इस तरह के रिस्पॉन्स की कोई उम्मीद नहीं थी।
Comments
Add a Comment:
No comments available.