Hindi English
Login

देशभर में चल रहे मदरसों की जानकारी इकट्ठा करेगी केंद्र सरकार, बनाया ये प्लान

केंद्र सरकार देश में मान्यता प्राप्त और गैर-मान्यता प्राप्त मदरसों की जानकारी एकत्र करने की योजना बना रही है. संसदीय समिति की एक रिपोर्ट के अनुसार, केंद्र सरकार मदरसों की जानकारी जमा करने के लिए एक पोर्टल विकसित करेगी.

Advertisement
Instafeed.org

By विपिन यादव | खबरें - 13 December 2022

केन्द्र सरकार देश के मदरसों को लेकर बड़ा कदम उठाने जा रही है. केंद्र सरकार देश में मान्यता प्राप्त और गैर-मान्यता प्राप्त मदरसों की जानकारी एकत्र करने की योजना बना रही है. संसदीय समिति की एक रिपोर्ट के अनुसार, केंद्र सरकार मदरसों की जानकारी जमा करने के लिए एक पोर्टल (Madarsa Portal) विकसित करेगी.

लोकसभा में सोमवार को संसद की स्थायी समिति की  पेश की गई रिपोर्ट में कहा गया कि देश भर के मदरसों की अधिक व्यापक जानकारी (डेटा) रखने के लिए यह कदम उठाया जा रहा है. रिपोर्ट के मुताबिक, अल्पसंख्यक मामलों के मंत्रालय ने स्थायी समिति को बताया है कि उसने मदरसों के लिए एक एमआईएस (प्रबंधन सूचना प्रणाली) पोर्टल विकसित करने के लिए एक एजेंसी को नियुक्त किया है. 

केंद्र सरकार/ राज्यों से करेगी अपील 

केंद्र सरकार राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों से इस पोर्टल पर मदरसा स्कूलों के बारे में जानकारी अपलोड करने का अनुरोध करेगी. बताया जा रहा है मदरसों के लिए पोर्टल विकसित होने के बाद केंद्र सरकार मान्यता प्राप्त और गैर-मान्यता प्राप्त संस्थानों की जानकारी हासिल करेगी.

पोर्टल के माध्यम से मिलेगी जानकारी 

बता दे कि केंद्र सरकार मदरसों के लिए नीति बनाने के साथ-साथ योजनाओं के प्रभावी ढंग से लागू करने के लिए पोर्टल विकसित कर रही है. इस पोर्टल के माध्यम से सरकार देश में चल रहे सरकारी व गैर सरकारी मदरसों की जानकारी मिल सकेगी. मंत्रालय ने स्थायी समिति को बताया, 'यह योजना है कि पोर्टल के माध्यम से राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों से एकत्र किए गए डाटा से नीति बनाने के साथ-साथ योजनाओं के प्रभावी कार्यान्वयन में मदद मिलेगी.'


Advertisement
Advertisement
Comments

No comments available.