Story Content
रमजान का पवित्र महीना चल रहा है. इस दौरान दुनिया भर से तमाम वीडियो सोशल पर शेयर किए जा रहे हैं. जिसमें से कुछ सोशल मीडिया पर वायरल भी हो रहे हैं. इसी क्रम एक वीडियो तेजी सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोर रहा है. इस वायरल वीडियो ने सबका दिल जीत लिया है. दरअसल इस वीडियो में एक बिल्ली को तरावीह की नमाज के बीच में ही इमाम के पास आते देखा गया. जिसके बाद वह इमाम के ऊपर चढ़ने लगती है.
बिल्ली सीधे इमाम पर कूद जाती है
अचानक सामने से आकर बिल्ली सीधे इमाम पर कूद जाती है. इसके बावजूद इमाम उससे डरते या फिर उसे दूर हटाने के बजाए बिल्ली को सहलाने लगते हैं. इसके साथ ही वह अपनी तरावीह की नमाज़ को पढ़ना जारी रखते हैं. नमाज पढ़ने के दौरान बिल्ली को प्यार से सहलाते इन इमाम ने सोशल मीडिया पर लाखों यूजर्स का दिल जीत लिया है.
सोशल मीडिया पर वीडियो बटोर रही सुर्खियां
यह वीडियो सोशल मीडिया पर यूजर्स का ध्यान तेजी से अपनी ओर खींच रहा है. खबर लिखे जाने तक सोशल मीडिया पर 9 लाख 52 हजार से ज्यादा बार देखा जा चुका है. वहीं 56 हजार से ज्यादा यूजर्स ने इसे लाइक किया है. वीडियो को देख बड़ी तादाद में यूजर्स इस पर अपने रिएक्शन दे रहे हैं. ज्यादातर यूजर्स इसे फनी और बेहद प्यारा वीडियो बता रहे हैं.
अल्जीरिया का वीडियो
बीबीसी की एक रिपोर्ट में बताया गया है कि यह फुटेज अल्जीरिया के बोर्ड्ज बू अरेरिड्ज का है. वीडियो को शेयर करने के साथ ही कैप्शन में लिखा गया है कि इमाम तरावीह की नमाज पढ़ रहे थे, उसी समय एक बिल्ली उन पर कूद जाती है. लेकिन वह शांत रहते हैं और उसे प्यार करते हैं.
Comments
Add a Comment:
No comments available.