Hindi English
Login

दिल्ली में बेकाबू हुआ कोरोना, 24 घंटे में 3200 नए केस, एक मरीज की मौत संक्रमण दर बढ़कर 4.42% हुई

दिल्ली में कोरोना (COVID-19) के मामलों में लगातार इजाफा हो रहा है. दिल्ली में रविवार को कोरोना के करीब 3200 नए मरीज मिलने के बाद यहां कुल संक्रमितों की संख्या 14.54 लाख को पार कर गई है.

Advertisement
Instafeed.org

By Skandita | खबरें - 02 January 2022

दिल्ली में कोरोना (COVID-19) के मामलों में लगातार इजाफा हो रहा है. दिल्ली में रविवार को कोरोना के करीब 3200 नए मरीज मिलने के बाद यहां कुल संक्रमितों की संख्या 14.54 लाख को पार कर गई है. इसके साथ ही पॉजिटिविटी रेट भी 4.42 फीसदी हो गया है. वहीं एक्टिव केस पर नजर डालें तो यह भी बढ़कर 8400 के करीब पहुंच गया है.

यह भी पढ़ें :    Covid-19: दिल्‍ली समेत इन राज्यों में भी बंद हुए स्‍कूल, बढ़ रहा संक्रमण का खतरा

दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य विभाग की ओर से रविवार को जारी हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक पिछले 24 घंटे में जहां कोरोना के 3194 नए मरीज मिले हैं, वहीं आज एक मरीज की संक्रमण से मौत भी हो गई. शनिवार को दिल्ली में 2,716 नए कोविड मामले सामने आए. 

दिल्ली में 3 दिन में तीन गुना बढ़े कोरोना के एक्टिव केस, एके ने गिनाई 'आप' सरकार की तैयारियां

दिल्ली में आज 1156 लोग कोरोना मुक्त होकर अपने घर लौट चुके हैं. स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि दिल्ली में अब तक कुल संक्रमितों की संख्या 14,54,121 हो गई है. अब राजधानी में कोरोना वायरस संक्रमण के सक्रिय मामले भी एक बार फिर बढ़कर 8397 हो गए हैं. वहीं अब तक कुल 14,20,615 मरीज इस महामारी को मात देकर कोरोना मुक्त हो चुके हैं. इसके साथ ही अब तक मरने वालों की संख्या 25,109 हो गई है. दिल्ली स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक आज दिल्ली में कुल 69,650 टेस्ट किए गए हैं. इनमें से 59,897 आरटीपीआर/सीबीएनएएटी/ट्रूनेट परीक्षण और 9,753 रैपिड एंटीजन परीक्षण किए गए. दिल्ली में अब तक कुल 32,86,9207 टेस्ट किए जा चुके हैं और प्रति 10 लाख लोगों पर 17,29,958 टेस्ट किए जा चुके हैं. इसके साथ ही कंटेनमेंट जोन की संख्या भी फिर से बढ़कर 1621 हो गई है. 

ओमाइक्रोन मामलों में दिल्ली दूसरे नंबर पर

बता दें कि देश में कोरोना वायरस के नए संस्करण ओमाइक्रोन से संक्रमित मरीजों की संख्या रविवार को बढ़कर 1,500 से अधिक हो गई. इसे देखते हुए राज्यों ने कोविड प्रतिबंधों को और सख्त कर दिया है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से रविवार को जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक देश भर के 23 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में ओमाइक्रोन संक्रमण के करीब 1,525 मामले सामने आए हैं, जबकि 560 मरीज ठीक हो चुके हैं. इनमें से 460 मरीजों के साथ महाराष्ट्र पहले स्थान पर है, जबकि दिल्ली में ओमाइक्रोन के 351 मरीज हैं. वहीं, गुजरात में ओमाइक्रोन से 136, तमिलनाडु में 117 और केरल में 109 मरीज संक्रमित पाए गए हैं.

कोविड-19 के मामले बढ़ रहे हैं, लेकिन ज्यादातर मरीजों में हल्के लक्षण हैं: केजरीवाल

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने रविवार को कहा कि भले ही दिल्ली में कोविड-19 के मामलों की संख्या और इलाज के लिए मरीजों की संख्या बढ़ रही है, लेकिन घबराने की जरूरत नहीं है क्योंकि ज्यादातर मरीज या तो बिना लक्षण वाले हैं या उनमें बहुत हल्के लक्षण हैं. . अस्पतालों में भर्ती होने की जरूरत नहीं है। उन्होंने यह दिखाने के लिए डेटा प्रस्तुत किया कि मामलों में वृद्धि के बावजूद, अस्पताल के बिस्तरों की आवश्यकता एक प्रतिशत से भी कम है और पिछले साल अप्रैल में आए कोरोनावायरस की घातक दूसरी लहर की तुलना में बहुत कम है. केजरीवाल ने कहा कि वर्तमान में राजधानी में सक्रिय मामलों की संख्या 6,360 है और सभी मामले हल्के हैं और उनमें से अधिकांश को अस्पताल में भर्ती होने की आवश्यकता नहीं है.

Advertisement
Advertisement
Comments

No comments available.