Story Content
उत्तर प्रदेश के कानपुर में ईंट से कुचल कर एक युवक की मौत हो गई. इसके बाद पहचान छिपाने के लिए शव को सड़क किनारे फेंक दिया और पेट्रोल डालकर आग लगा दी. यह देख शरीर धुएं से जलने लगा. लेकिन सड़क किनारे लाश को जलता देख लोगों की भीड़ लग गई. इसी बीच किसी ने पुलिस को फोन कर दिया. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. साथ ही मामले की जांच शुरू कर दी गई है.
ये भी पढ़ें:- MP: बाइक को बचाने के चक्कर में 5 सेकंड में 7 बार पलटी बोलेरो, दो लोगों की मौत
जानकारी के मुताबिक यह पूरा मामला नौबस्ता थाना क्षेत्र स्थित यशोद नगर बाईपास चौराहे का है. यहां हमेशा लोगों का आना जाना लगा रहता है. इसके बावजूद बदमाशों ने रात साढ़े नौ बजे 25 से 30 साल के एक युवक की ईंट से वार कर हत्या कर दी. और उसके बाद शव को पेट्रोल डालकर जला दिया.
ये भी पढ़ें:- Amul milk price hike: अमूल ने फिर बढ़ाए दूध के दाम, कल से बढ़ी हुई कीमतें लागू
वहीं चौराहे पर बने सुलभ शौचालय के संचालक संजीत कुमार सिंह ने बताया कि आग को धधकते देख उन्होंने शोर मचा दिया. पड़ोसियों ने आग बुझाने में जुट गए. फिर उन्होंने नौबस्ता थाने में मामले की जानकारी दी. साथ ही सूचना मिलने के बाद पुलिस और अतिरिक्त पुलिस आयुक्त भी जांच के लिए मौके पर पहुंचे. फिलहाल पुलिस मृतक की शिनाख्त का प्रयास कर रही है.
Comments
Add a Comment:
No comments available.