Hindi English
Login

द आर्यन खान कॉन्ट्रोवर्सी : कंगना रनौत ने ऋतिक रोशन को कहा माफिया पप्पू?

पंगा क्वीन एक्ट्रेस कंगना रनौत ने ऋतिक रोशन पर निशाना साधा है.

Advertisement
Instafeed.org

By Rishibha Rani | मनोरंजन - 07 October 2021

कई बॉलीवुड सेलेब्स शाहरूख खान और आर्यन के सपोर्ट में सामने आए हैं. सलमान खान, सुनील शेट्टी, पूजा भट्ट, सुचित्रा कृष्णामूर्ति, मीका सिंह के बाद अब ऋतिक रोशन ने भी अपनी चुप्पी तोड़ आर्यन का खुलकर सपोर्ट किया और अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर किया जिसमें उन्होंने आर्यन खान की तस्वीर के साथ एक स्पेशल नोट लिखा जिसपर पंगा क्वीन एक्ट्रेस कंगना रनौत ने ऋतिक रोशन पर निशाना साधा है. कंगना ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर किया है जिसमें उन्होंने लिखा  "अब सभी माफिया पप्पू आर्यन के बचाव में आ रहे हैं… हम गलती करते हैं लेकिन इसे ग्लोरिफाई नहीं करना चाहिए. मुझे पता है इससे उसको चीजें समझ आएंगी… मैं पूरी उम्मीद करती हूं कि वह इससे सीखेगा और बेहतर और बढ़ा बन सकेगा… अच्छा है जब कोई नाजुक स्थिति में हो तो इस बारे में गॉसिप न की जाए बल्कि उनको यह अहसास करवाना कि उन्होंने कोई गलती नहीं की, अपराध है".

 देखें कंगना रनौत का पोस्ट 


Advertisement
Advertisement
Comments

No comments available.