Story Content
क्या तेजस्विनी अपने आई बाबा से झूठ बोलकर जाएगी ऋतुराज से मिलने? क्यों मंजरी का फूटा उसके बाबा यानी की भूषण पर गुस्सा? मंजरी की जिंदगी से जूड़े किस किस्से ने किया उसे उदास? क्या ऋतुराज और तेजस्विनी की ये पहली मुलाकात होगी खास? स्टारप्लस के सीरियल गुम है किसी के प्यार में की आगे की कहानी में आपको देखने को मिलने वाला है काफी हाई वोल्टेज ड्रामा।
क्यों ऋतुराज ने किया
तेजस्विनी को कॉल?
जहां शो के आने वाले
एपिसोड में आप देखेंगे की तेजस्विनी जब अपने आई बाबा के साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड
कर रही होगी, तो इसी बीच उसके पास उसके ड्रीमबॉय यानी की ऋतुराज का
कॉल आ जाएगा। हालांकि तेजस्विनी को इस बात का बिल्कुल भी अंदाज़ा नहीं होता के ऋतुराज
द रॉकस्टार उसे कॉल करेगा। ऐसे में ऋतुराज जब कॉल पर तेजस्विनी को अपने बारे में
बताएगा तो तेजा की खुशी का कोई ठिकाना नहीं होता।
क्या ऋतुराज से मिलने
नागपुर जाएगी तेजा?
जिसके चलते शो में अब
आपको ऋतुराज और तेजस्विनी की नज़दीकियां देखने को मिलेंगी। बता दें की ऋतुराज
तेजस्विनी से नागपुर आने के लिए कहेगा तो वो पहले तो उसे साफ इंकार कर देगी। लेकिन
फिर ऋतुराज के बोलने पर तेजस्विनी सोचने के लिए समय मांगेगी। जहां एक तरफ ऋतुराज
से बात करके तेजस्विनी की खुशी सांतवे आसमान पर होगी।
क्यों मंजरी और भुषण
के बीच हुआ झगड़ा?
तो वहीं दूसरी तरफ
मंजरी और भूषण के बीच काफी ही बड़ा झगड़ा देखने को मिलेगा। दरअसल, शो में जब
मंजरी अपने स्कूल की छुट्टी वाले दिन भी घर से बाहर जा रही होगी तो भूषण उसे टोक
देगा। जिसके बाद मंजरी का गुस्सा काफी ही ज्यादा हाई हो जाएगा। ऐसे में मंजरी अपने
ही बाबा को उल्टा सीधा सुनाना शुरू कर देगी। जिसके कारण घर का माहौल काफी ही गर्म
हो जाएगा।
नंदिनी की कौन सी बात
पर बौखलाई मंजरी?
वहीं नंदिनी जब मंजरी
को तमीज़ का पाठ सिखाने की कोशिश करेगी तो मंजरी और भी ज्यादा भौखला जाएगी। जिसके
चलते मंजरी का झगड़ा नंदिनी से भी हो जाएगा। हालांकि इसी बीच नील आ कर स्थिति
संभालने की कोशिश करेगा। लेकिन मंजरी तब भी नहीं रुकेगी। ऐसे में वो अपनी बीती
जिंदगी से जुड़ी बातों को याद करके इमोशनल हो जाएगी।
क्या है मंजरी का कड़वा अतीत?
दरअसल, मंजरी ने अपने
बाबा के कहने पर शादी की थी और अपने प्यार को भुला दिया था। लेकिन फिर मंजरी की जिंदगी
में इतना बड़ा तूफान आया की वो अकेली रह गई। जिसके बाद से वो अपने ही बाबा यानी की
भूषण से नफ़रत करने लगी। और आज यही वजह है की वो अपने बाबा के बार-बार टोके जाने
से बहुत जल्दी ही गुस्सा हो जाती है।
क्या ऋतुराज के लिए
तेजा बोलेगी झूठ?
वहीं दूसरी तरफ
तेजस्विनी अपने दोस्त को नागपुर जाने के लिए कन्विंस कर लेगी। जिसके बाद वो ऋतुराज
को कॉल करके बता देगी की वो नागपुर उससे मिलने के लिए आ रही है। ऐसे में ये सुनने
के बाद ऋतुराज भी काफी एक्साइटेड और खुश नज़र आता है। लेकिन वही तेजस्विनी अपने आई
बाबा को झूठ बोलने के लिए भगवान शिव से माफ़ी मांगती नज़र आएगी।
क्यों मोहित-मुक्ता
हुए हैरान?
जिसके बाद जब वो
मुक्ता और मोहित को अपने नागपुर जाने के बारे में बताएगी, तो वो तेजा की इस बात को
सुनकर काफी ही हैरान रह जाएंगे। जिसके बाद तेजस्विनी मुक्त मोहित को नागपुर जाने
का कारण भी बता देगी। हालांकि मोहित और मुक्ता दोनों ही तेजस्विनी की बातें ठीक
तरह से समझ नहीं पाएंगे। जिसके चलते तेजस्विनी की टेंशन और भी ज्यादा बढ़ जाएगी।
लेकिन अब ऐसे में ये
देखना तो काफी ही ज्यादा दिलचस्प होगा की क्या तेजस्विनी को मिल जाएगी मुक्ता और मोहित
से नागपुर जाने की इजाज़त? क्या तेजस्विनी मिल पाएगी अपने प्यार ऋतुराज से?
इस सीरियल से जुड़ी
लेटेस्ट खबरों को जान ने के लिए बनें रहें इंस्टाफीड के साथ।
Comments
Add a Comment:
No comments available.