Story Content
कोरोना की वैक्सीन नहीं मिलने पर राजनीतिक हमले का सामना कर रहे राजद नेता तेजस्वी यादव और तेज प्रताप यादव ने आखिरकार बुधवार को वैक्सीन लगवा ली. तेजस्वी ने अपने बड़े भाई तेज प्रताप यादव के साथ मिलकर स्पुतनिक की वैक्सीन ली थी. पटना के मेदांता अस्पताल में स्पुतनिक वैक्सीन दी जा रही है, जहां इसकी काफी मांग है. दोनों नेताओं के देश में टीकाकरण कार्यक्रम शुरू होने के करीब साढ़े पांच महीने बाद वैक्सीन बन गई है. जबकि तेजस्वी यादव ने पिछले हफ्ते कहा था कि जब 70 फीसदी लोगों को कोरोना की वैक्सीन मिल जाएगी, तभी वे वैक्सीन की डोज लेंगे.
भारत ने रूस की वैक्सीन स्पुतनिक वी के आपातकालीन उपयोग को भी मंजूरी दे दी है। जल्द ही मॉडर्न की वैक्सीन भारतीय अस्पतालों में भी दिखाई देगी, जिसे एक दिन पहले आपातकालीन उपयोग के लिए मंजूरी दी गई थी. हालांकि चारा घोटाले में लालू प्रसाद यादव पहले ही जमानत पर कोरोना की वैक्सीन जेल से बाहर आ चुके हैं. तेज प्रताप यादव ने ट्वीट कर वैक्सीन लेने की जानकारी दी.
पटना स्थित मेदांता अस्पताल में अपने भाई @yadavtejashwi के साथ कोरोना का टीका लगवाया।
— Tej Pratap Yadav (@TejYadav14) June 30, 2021
आप सब भी लगवाएँ। pic.twitter.com/PigLmFACgi
Comments
Add a Comment:
No comments available.