Story Content
T20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया ने जीत का खिताब अपने नाम किया। अब इसी के साथ आईपीएल 2025 की तैयारी शुरू हो रही है। हालांकि, आईपीएल शुरू होने में अभी काफी समय है लेकिन इसकी तैयारियां जारी है। बता दें कि, इंडियन प्रीमियर लीग का अगला सीजन खास होने वाला है, क्योंकि मैच से पहले मेगा ऑक्शन होना है। इस दौरान दुनिया भर के खिलाड़ियों की नीलामी होगी। यह ऑक्शन दिसंबर के महीने में हो सकता है। इसी बीच भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने अपने कुछ फैसलों को लेकर सभी 10 फ्रेंचाइजी से संपर्क किया है।
BCCI ने उठाया मुद्दा
बीसीसीआई ने सभी फ्रेंचाइजी से संपर्क करके कुछ मुद्दों को उठाया है, जिसमें प्लेयर्स को रिटेन कराने का नियम भी शामिल है। इस दौरान सबसे बड़ा मुद्दा यह है कि टीमों का सैलरी कैप क्या रहेगा ? इस तरह से देखा जाए तो एक फ्रेंचाइजी के पर्स में कितने पैसे आएंगे ? पिछले साल की बात करें, तो 2024 में सैलरी कैप 100 करोड़ रुपए की यानी कि एक फ्रेंचाइजी के पास 100 करोड़ रुपए थे।
खिलाड़ियों को होगा फायदा
फ्रेंचाइजी के पास जितने ज्यादा पैसे होंगे वह अपने पसंदीदा खिलाड़ी पर अधिक पैसे खर्च कर पाएगा। आईपीएल 2024 के ऑक्शन में मिचेल स्टार्क और पैट कमिंस ऐसे दो खिलाड़ी थे जिन पर 20 करोड़ से भी ज्यादा की बोली लगाई गई थी। इस तरह से स्टार्क आईपीएल के इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी रहे हैं, क्योंकि KKR ने उन्हें 24.75 करोड़ रुपए में खरीदा था। इतना ही नहीं अगर टीम के पर्स में ज्यादा पैसे होंगे, तो जरूरत पड़ने पर प्लेयर्स की सैलरी भी बढ़ाई जा सकती है।
Comments
Add a Comment:
No comments available.