Hindi English
Login

भारत में नहीं बल्कि यहां खेला जाएगा T20 World Cup, इस दिन से होगी शुरुआत

आईपीएल के दूसरे फेज के खत्म होने के बाद क्रिकेट के दीवाने जानिए कब से देख पाएंगे T20 World Cup.

Advertisement
Instafeed.org

By Deepakshi | खेल - 26 June 2021

आईपीएल के फिनाले के करीब दो दिन बाद ही यूएई में टी 20 का वर्ल्ड कप खेला जाएगा. पहले ये वर्ल्ड कप भारत में होने वाला था, लेकिन इसके बाद ये यूएई में होने वाला है. इसकी शुरूआत 17 अक्टूबर से की जाएगी और फाइनल इसका 14 नवंबर को खेला जाने वाला है. आईपीएल को कोरोना के बढ़ते कहर के चलते बीच में ही रोक दिया गया था. ऐसे में आईपीएल 14 का दूसरा फेज अब यूएई में होने वाला है.  19 सितंबर को बाकी बचे हुए मैच खेले जाएंगे.

दरअसल इस मामले को लेकर ESPN क्रिकइंटो की रिपोर्ट की माने तो टी20 वर्ल्ड कप का फाइनल 14 नवंबर को होने वाला है. वही, इस केस में न्यूज एजेंसी ने बताया कि आईपीएल 2021 सिंतबर में फिर से शुरू होगा और पहला मैच 19 सितंबर को खेलना जाएगा. आने वाले टी20 वर्ल्ड कप में 16 टीमें हिस्सा लेने वाली है. इसका पहला टूर्नामेंट भारत में होने वाला है.

Advertisement
Advertisement
Comments

No comments available.