Story Content
चंडीगढ़ की हरनाज़ संधु ने 21 साल बाद मिस यूनिवर्स का ताज अपने नाम कर भारत को तीसरी बार गौरवान्वित किया है. इससे पहले एक्ट्रेस सुष्मिता सेन और लारा दत्ता ने इस खिताब को अपने नाम किया था. आपको बता दें सुष्मिता और लारा से फाइनल राउंड में पूछे गए सवालों के जवाब ने जज और दर्शकों के दिल को छू लिया था जिसके चलते भारत की बेटियां पहले भी 2 बार इस खिताब को अपने नाम कर भारत को गौरवान्वित कर चुकी हैं.
सुष्मिता सेन ने पहली बार भारत को दिलाया मिस यूनिवर्स का खिताब
सन् 1994 में पहली बार मिस यूनिवर्स बनी सुष्मिता सेन ने भारत को पहली बार मिस यूनिवर्स का खिताब दिलवाया. ये पूरे भारत के लिए बहुत ही गर्व की बात रही. फाइनल राउंड में सुष्मिता से पूछा गया था- अगर आपके पास पैसा और वक्त होगा तो क्या आप एडवेंचर करना चाहेंगी? इस सवाल के जवाब में उन्होंने कहा था- 'मुझे लगता है कि एडवेंचर वो है जो आप अंदर से महसूस करते हैं। मुझे बच्चों के साथ वक्त बिताना बेहद अच्छा लगता है, तो मुझे कभी मौका मिला तो मैं उनके साथ वक्त गुजारना चाहूंगी और यही मेरे लिए एडवेंचर होगा।'
ये भी पढ़ें- 100 साल पहले महात्मा गांधी ने देखा था सपना, मोदी सरकार ने कर दिया पूरा
इसके बाद फाउनल राउंड के लिए उनसे पूछा गया था- 'आपके लिए एक महिला होने का सार क्या है?' एक्ट्रेस ने जवाब में कहा, 'सिर्फ एक महिला होना ही भगवान का तोहफा है, जिसकी हम सभी को सराहना करनी चाहिए। बच्चे की उत्पत्ति मां से होती है, जो एक महिला है। एक महिला ही पुरुष को बताती है कि केयरिंग करना, शेयरिंग करना और प्यार करना क्या होता है। यही एक महिला होने का सार है.' सुष्मिता के इस जवाब ने उन्हें 21 मई 1994 में मिस यूनिवर्स का टाइटल दिलाया था.
लारा दत्ता ने फाइनल राउंड में दिया बेहतरीन जवाब
वहीं अगर अब बात करें लारा दत्ता कि तो 12 मई 2000 में मिस यूनिवर्स बनी लारा दत्ता ने फाइनल राउंड में बेहद बेहतरीन जवाब दिया जिसकी वजह से उन्हें मिस यूनिवर्स का खिताब मिला. एक्ट्रेस ने बोला- मेरे मुताबिक मिस यूनिवर्स का तमगा आपको कई प्लेटफॉम दे देता है. रोजगार के नए अवसर खुल जाते हैं। हर फील्ड में हम बेबाक होकर आगे बढ़ सकते हैं। हम उद्योग से लेकर सेना और राजनीति तक, हर जगह अपने सुझाव दे सकते हैं. वहां मौजूद सभी लोगों को ये उम्मीद नहीं थी कि कोइ इतना हटकर भी सोच सकता है. लारा को 10 में से 9.9 नंबर लाकर इतिहास रच दिया.
Comments
Add a Comment:
No comments available.