Hindi English
Login

सुशांत सिंह राजपूत केस में बॉम्बे हाई कोर्ट का बड़ा ट्विस्ट, इस असिस्टेंट डायरेक्टर की तलाश में जुटी NCB

सुशात सिंह राजपूत केस में काफी कुछ होता हुआ नजर आया है। जहां बॉम्बे हाई कोर्ट ने उनको लेकर अपनी बात कही है। वहीं, जानिए एनसीबी ने किस डायरेक्टर के खिलाफ अब सख्त कदम उठाए हैं।

Advertisement
Instafeed.org

By Deepakshi | मनोरंजन - 08 January 2021

सुशांत सिंह राजपूत का केस इस वक्त जबरदस्त तरीके से फिर से सुर्खियों में लौटता हुआ नजर आ रहा है। सुशांत सिंह राजपूत की मौत 14 जून 2020 को हुई थी। इसके बाद उनका केस लगातार चर्चा में रहा। यहां तक की कई राजनेताओं ने इस केस में दिलचस्पी दिखाते हुए इंसाफ की मांग की थी। लेकिन वक्त के साथ-साथ इस केस में इंसाफ की मांग भी फीकी पड़ती गई। लेकिन फिर भी फैंस का विश्वास नहीं ढगमगाया। इसी का परिणाम है कि खुद सुशांत सिंह राजपूत के काम की बॉम्बे हाई कोर्ट ने जमकर तारीफ की है और कहा है कि चेहरे से ही अच्छे व्यक्ति लगते थे एक्टर।

बॉम्बे हाई कोर्ट ने तारीफ करते हुए कहा है कि कोई भी व्यक्ति एक्टर का चेहरा देखकर ये बता सकता था कि वो एक अच्छे इंसान थे। ये बात एक्टर की बहनों प्रियंका सिंह और मीतू सिंह की याचिका पर अपना फैसला सुरक्षित रखते हुए न्यायमूर्ति एम एम शिंदे और न्यायमूर्ति एम एस कार्णिक की पीठ ने कही है। जिस याचिका की यहां बात हो रही है उसमें एक्टर के चिकित्सकीय पर्चे के साथ छेड़छाड़ और फर्जीवाडे करने के मामले में दोनों बहनों के खिलाफ दर्ज हुई प्राथमिकी को खारिज किए जाने की अपील की है।

सुशांत सिंह राजपूत की बहनों के खिलाफ प्राथमिकी रिया चक्रवर्ती की शिकायत के आधार पर दर्ज की गई थी। इसमें दावा किया गया था कि इन लोगों ने एक तरह से साजिश रची है और एक सरकार अस्पताल के पर्चे पर प्रतिबंधित दवाओं के  इस्तेमाल का झूठा परामर्श लिया है और उसके बार में सलाह किए बिना वो दवा एक्टर को दी जा रही थी।

असिस्टेंट डायरेक्टर ऋषिकेश पवार की तलाश में जुटी एनसीबी

ड्रग्स केस में लेकिन इस बीच एनसीबी अपनी जांच लगातार जारी रखे हुए है। एनसीबी ड्रग्स एंगल में इस वक्त सुशांत के दोस्त और असिस्टेंट डायरेक्टर ऋषिकेश पवार की तलाश करने में जुटी हुई है। ऐसा कहा जा रहा है कि वह गुरुवार के दिन से ही गायब चल रहा है। ड्रग्स से जुड़े मामले को लेकर एनसीबी ने असिस्टेंट डायरेक्टर ऋषिकेश पवार को भी समन भेजा था। लेकिन ऐसा कहा जा रहा कै कि जब से समन जारी किया गया है तब से वो फरार चल रहा है। इसके बाद से एनसीबी की ओर से जोर-शोर से उनकी तलाश चल रही है। वो एक्टर के काफी करीब बताए जाते थे।

सुशांत की फिल्म चांद मामा दूर के पर होगा काम

वहीं, इन सबके बीच सुशांत सिंह राजपूत की फिल्म चंदा मामा दूर के एक बार फिर से सुर्खियों में बनी हुई है। इस फिल्म में एक्टर एक अंतरिक्ष यात्री की भूमिका निभाने वाले थे। इसके लिए वो नासा तक गए थे, लेकिन इसी बीच करोड़ों का बजट आने के चलते मेकर्स ने फिल्म से हाथ पीछे कर लिया। अब लेकिन फिल्ममेकर संजय पूरन सिंह ने ये कहा है कि वह फिल्म पर दोबारा काम करने वाले हैं। ये फिल्म एक्टर के लिए एक श्रद्धांजलि जोकि एक्टर के सपने को बड़े पर्दे पर उतारने का काम करेगी।

Advertisement
Advertisement
Comments

No comments available.