Hindi English
Login

इस साल सूर्यकुमार यादव ने दिखाया कमाल, खिलाड़ी ने बनाए कई नए रिकॉर्ड

भारतीय बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव ने साल 2022 में अपनी बल्लेबाजी से काफी प्रभावित किया है. साथ ही उन्होंने इस साल कई बड़े रिकॉर्ड अपने नाम किए.

Advertisement
Instafeed.org

By Pooja Mishra | खेल - 04 December 2022

भारतीय बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव ने साल 2022 में अपनी बल्लेबाजी से काफी प्रभावित किया है. साथ ही उन्होंने इस साल कई बड़े रिकॉर्ड अपने नाम किए. भारतीय खिलाड़ी सूर्यकुमार यादव ने इस साल काफी प्रभावित किया है. साल 2022 में टी20 फॉर्मेट में सबसे ज्यादा रन सूर्यकुमार यादव ने बनाए है. इस साल सूर्यकुमार यादव ने 31 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 46.56 की औसत से रन बनाए हैं.

रैंकिंग में नंबर-1 बल्लेबाज

टीम इंडिया के बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव ने साल 2022 में 31 अंतरराष्ट्रीय टी20 मैचों में 1164 रन बनाए हैं. इस दौरान सूर्यकुमार यादव का औसत 46.56 जबकि स्ट्राइक रेट 187.43 का है. इसके अलावा सूर्यकुमार यादव ने इस साल 2 शतक के अलावा 9 बार पचास रन का आंकड़ा पार किया है. इस साल सूर्यकुमार यादव इंटरनेशनल टी20 रैंकिंग में नंबर-1 बल्लेबाज बने. इसके अलावा सूर्यकुमार यादव ने साल 2022 में सबसे ज्यादा टी20 इंटरनेशनल रन बनाए हैं. वहीं, सूर्यकुमार यादव इस साल दो शतक लगाने वाले दूसरे भारतीय बल्लेबाज बने.

न्यूजीलैंड के खिलाफ

इस साल सूर्यकुमार यादव ने नॉटिंघम में इंग्लैंड के खिलाफ 117 रनों की पारी खेली थी. इसके अलावा इस बल्लेबाज ने न्यूजीलैंड के खिलाफ माउंट माउंगानुई में 111 रनों की पारी खेली थी. इस तरह सूर्यकुमार यादव एक साल में 2 टी20 शतक लगाने वाले दूसरे भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं. रोहित शर्मा ने यह कारनामा साल 2018 में किया था. सूर्यकुमार यादव ने न्यूजीलैंड के खिलाफ माउंट माउंगानुई में 51 गेंदों में 111 रन बनाए. इस दौरान उन्होंने 11 चौके और 7 छक्के लगाए. इसी के साथ सूर्यकुमार यादव न्यूजीलैंड में शतक लगाने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज बन गए.

इसके अलावा साल 2022 में सूर्यकुमार यादव ने 7 बार मैन ऑफ द मैच का खिताब अपने नाम किया। इस मामले में सूर्यकुमार यादव ने विराट कोहली को पीछे छोड़ दिया। इससे पहले विराट कोहली ने साल 2016 में 6 बार मैन ऑफ द मैच का खिताब अपने नाम किया था.


Advertisement
Advertisement
Comments

No comments available.