Story Content
दीपिका पादुकोण इन दिनों लगातार सुर्खियों में हैं. हाल ही में उनकी अपकमिंग फिल्म 'पठान' का गाना 'बेशरम रंग' रिलीज हुआ था, जिसमें वह भगवा रंग की बिकिनी पहने नजर आ रही थीं. अब तक कई हिंदू संगठनों ने इस गाने पर आपत्ति जताई है. साथ ही दीपिका और शाहरुख की फिल्म पर बैन लगाने की मांग कर रहे हैं. जहां एक तरफ गाने को लेकर विवाद लगातार बढ़ता ही जा रहा है. वहीं, सोशल मीडिया पर सनी लियोनी का बोल्ड फोटोशूट का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.
सनी का बहिष्कार
वीडियो में सनी भगवा रंग की बोल्ड ड्रेस में भी नजर आ रही हैं. इस क्लिप में सनी समंदर की लहरों के बीच किलर पोज देती नजर आ रही हैं. इस वीडियो के सामने आने के बाद जहां फैंस उनकी तारीफ कर रहे हैं तो वहीं कुछ लोग एक्ट्रेस को उनके कपड़ों को लेकर ट्रोल कर रहे हैं. वहीं, कुछ लोग यह सवाल भी उठा रहे हैं कि पठान पर आपत्ति जताने वाले सनी का बहिष्कार कब करेंगे?
बॉयकॉट सनी
एक यूजर ने इस पोस्ट पर कमेंट करते हुए लिखा, "भावना आहत गैंग देखो, ये भी एक ही रंग के कपड़े हैं, बॉयकॉट सनी कब से ट्रेंड करना है?" एक अन्य यूजर ने लिखा, 'ये भगवा का अपमान कर रही हैं.' इसके अलावा सनी के इस वीडियो पर कई फैंस फायर इमोजी शेयर कर रहे हैं.
Comments
Add a Comment:
No comments available.