Story Content
22 मई को शाहरुख खान (Shahrukh Khan) की बेटी सुहाना खान (Suhana Khan) 21 साल की हो गई है. कई बार किसी न किसी वजह के चलते वो सुर्खियों में बनी रहती है. कभी वो अपने फैशन के चलते लाइमलाइट में बनी रहती है, तो कभी अपने पिता के साथ बॉन्डिंग को लेकर लोगों के बीच छाई रहती है. आइए ऐसे में उनके बारे में कुछ दिलचस्प किस्सों के बारे में जानते हैं.
ये भी पढ़ें: भारत में 24 घंटे के भीतर आए Coronavirus के 2.57 लाख नए मामले, जानिए एक्टिव केसों की संख्या
- अपने पिता के चलते सुहान खान कैमरा से बची नहीं रह पाती हैं. कई मौकों पर वो अपने पिता के साथ दिखाई दी हैं.
- शाहरुख खान ने अपने इंटरव्यू में इस बात की जानकारी थी कि यदि सुहाना एक्टर बनना चाहती है तो उसे अभी तीन से चार साल और एक्टिंग सीखनी होगी. अभी तो उसे पढ़ाई पूरी करनी है.
- अपनी डेटिंग लाइफ को लेकर भी वो चर्चा में रही थीं. उनके पिता शाहरुख खान ने फेमिना मैगजीन को दिए गए एक इंटरव्यू में कहा था कि जो भी लड़का सुहाना को डेट करेगा उसके लिए सात रूल्स होंगे. इनमें से सबसे पहला रूल होगा नौकरी का.
- आगे के रूल्स के बारे में बात करते हुए शाहरुख खान ने कहा कि दूसरा रूल- मैं तुम्हें पसंद नहीं करता. तीसरा रूल- मैं हर जगह हूं, चौथा रूल- एक वकील रख लो, पांचवां रूल- वो मेरी राजकुमारी है पर मेरे अधीन नहीं, छठा रूल- मुझे जेल जाने में कोई ऐतराज नहीं और सातवां रूल- तुम उसके साथ जो भी बुरा करोगे मैं वही तुम्हारे साथ करूंगा.
ये भी पढ़ें: Alert: ज्यादा Steroid लेने से नहीं बल्कि इस बड़ी वजह से भी हो सकता है Black Fungus
- हालांकि अपनी बात में आगे उन्होंने ये भी कहा कि उनके वो सातों रुल झूठे थे. उन्होंने आगे ये भी कहा था किये हो इससे पहले मैंने सोचा कि ये बातें रख देता हूं ताकि कोई इसे पढ़े तो वो मेरी थोड़ी और इज्जत करें और उसे गंभीरता से लें. पर वो कोई सीरियस बात नहीं थी
Comments
Add a Comment:
No comments available.