Story Content
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ पहलवानों का विरोध प्रदर्शन जंतर मंतर पर जारी है. अब इस बीच मिली जानकारी के मुताबिक, सिंह पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाने वाली नाबालिग महिला पहलवान ने मजिस्ट्रेट के सामने बयान दर्ज़ कराया है. यह बयान सीआरपीसी 164 के तहत दर्ज़ कराया गया. इस खबर की जानकारी दिल्ली पुलिस ने दी है. वहीं अदालत ने बुधवार को बीजेपी सांसद बृजभूषण के खिलाफ यौन उत्पीड़न मामले पर दिल्ली पुलिस से स्थिति रिपोर्ट मांगी.
28 अप्रैल को दर्ज हुई थी प्राथमिकी
गौरतलब है कि दिल्ली पुलिस ने बृजभूषण के खिलाफ 28 अप्रैल को दो प्राथमिकी दर्ज की थी. प्राथमिकी दर्ज करने के बाद सिंह ने खुद को निर्दोष होने का दावा किया था. उन्होंने कहा था कि वह जांच का सामना करने के लिए तैयार हैं. WFI प्रमुख पर दो FIR में एक महिला लज्जा भंग करने, पीछा करने और पॉक्सो अधिनियम की धारा 10 के तहत मामला दर्ज किया गया है.
23 अप्रैल पहलवानों का जारी है धरना
बता दें की पहलवान 23 अप्रैल से जंतर मंतर धरना प्रदर्शन कर रहे हैं. साथ ही बृजभूषण को गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं. धरना दे रहे पहलवानों में बजरंग पूनिया, साक्षी मलिक और विनेश फोगाट शामिल हैं.
Comments
Add a Comment:
No comments available.