Hindi English
Login

इराक में श्रीलंका जैसे हालात, राष्ट्रपति भवन में घुसी भीड़

श्रीलंका के बाद अब इराक में अराजकता की स्थिति बन गई है. करीब 10 महीने से देश में कोई सरकार नहीं बनी और ताकतवर शिया धर्मगुरु मुक्तदा अल-सदर ने भी राजनीति से संन्यास की घोषणा कर दी.

Advertisement
Instafeed.org

By Jyoti | खबरें - 30 August 2022

श्रीलंका के बाद अब इराक में अराजकता की स्थिति बन गई है. करीब 10 महीने से देश में कोई सरकार नहीं बनी और ताकतवर शिया धर्मगुरु मुक्तदा अल-सदर ने भी राजनीति से संन्यास की घोषणा कर दी. इससे उनके समर्थक भड़क गए. उन्होंने राष्ट्रपति भवन में प्रवेश किया. उसके और ईरान समर्थक इराकियों के बीच संघर्ष छिड़ गया. इस फायरिंग में 20 लोगों के मारे जाने की खबर है.


इराक की राजधानी बगदाद में अफरा-तफरी का माहौल है. उग्र भीड़ ने श्रीलंका की तरह इराक के राष्ट्रपति भवन और सरकारी भवनों पर भी कब्जा कर लिया. सुरक्षा बल भी उन्हें तितर-बितर करने में नाकाम रहे. भीड़ में शामिल अराजक तत्वों ने राष्ट्रपति भवन में बने स्वीमिंग पूल में हंगामा करना शुरू कर दिया. ये लोग मुक्तदा अल-सदर के समर्थक बताए जाते है.

Advertisement
Advertisement
Comments

No comments available.