Hindi English
Login
Image
Image

Welcome to Instafeed

Latest News, Updates, and Trending Stories

बिहार में तेज रफ्तार ट्रक ने 20 लोगों को रौंदा, 12 की मौत , 10 गंभीर रुप से घायल

बिहार की राजधानी पटना से 30 किलोमीटर दूर वैशाली जिले के देसरी थाना क्षेत्र के सुल्तानपुर गांव में भीषण हादसा हो गया. यह हादसा उस वक्त हुआ जब शादी समारोह से पैदल लौट रहे लोगों को एक तेज रफ्तार ट्रक ने रौंद दिया. इस हादसे में 6 बच्चों सहित कम से कम 12 लो

Advertisement
Instafeed.org

By विपिन यादव | खबरें - 21 November 2022

बिहार के वैशाली में रविवार की रात भीषण हादसा हो गया. यह हादसा उस वक्त हुआ जब शादी समारोह से पैदल लौट रहे लोगों को एक तेज रफ्तार ट्रक ने रौंद दिया. इस हादसे में 6 बच्चों सहित कम से कम 12 लोगों की मौत हो गई. वहीं इस हाजसे में 10 से ज्यादा लोग घायल बुरी तरह घायल हो गए हैं. जिनको इलाज के लिए अस्पताल में  भर्ती कराया गया है. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस घटना पर दुख जताया है. 

बिहार की राजधानी पटना से 30 किलोमीटर दूर वैशाली जिले के देसरी थाना क्षेत्र  के सुल्तानपुर गांव में यह हादसा रात करीब 9 बजे हुआ.  यह हादसा तब हुआ जब लोग एक स्थानीय देवता "भूमिया बाबा" की पूजा करने के लिए सड़क के किनारे एक "पीपल" के पेड़ के सामने एकत्र हुए थे. इसी वक्त बेकाबू ट्रक लोगों को रौंदता हुआ पीपल के पेड़ से जा टकराया. जिससे ड्राइवर भी बूरी तरह घायल अवस्था में स्ट्रीयरिंग में फंस गया. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने ड्राइवर को निकाला. ग्रामीणों की मदद से घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से सभी को घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया. इस घटना के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई, अपनों को खोने वाले सड़क किनारे खड़े होकर बिलखते दिखे.


 कई थाने की पुलिस बुलानी पड़ी

वैशाली के पुलिस अधीक्षक मनीष कुमार ने कहा, "शादियों से जुड़े रिवाज के तहत बारात निकाली गई थी. पास के सुल्तानपुर गांव निवासी एक व्यक्ति के घर कुछ दिनों में शादी तय थी, बगल के महनार-हाजीपुर हाईवे पर तेज गति से आ रहे ट्रक के चालक ने नियंत्रण खो दिया, ट्रक चालक को हम क्षतिग्रस्त वाहन से निकालने की कोशिश कर रहे हैं, उसकी भी मौत हो जाने की आशंका है’ पुलिस अधीक्षक ने आगे कहा, " बचाव कार्य में तेजी लाने और कानून व्यवस्था की स्थिति को नियंत्रण में रखने के लिए आसपास के कई थानों से पुलिसकर्मियों को बुलाया गया है" वहीं कई अन्य लोगों ने गुस्से में नारे बाजी करते हुए आरोप लगाया कि पुलिस काफी देर से पहुंची.


CM नीतीश का मृतकों के परिजनों को 5-5 लाख रुपये देने का ऐलान

इस हादसे पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शोक जताया है. पीएम मोदी ने हादसे में जान गंवाने वाले लोगों के परिवारवालों को 2 लाख रुपये और घायलों को 50 हजार रुपये देने का ऐलान किया है. वहीं वैशाली की घटना पर सीएम नीतीश कुमार ने भी संवेदना जाहिर की है. सीएम ने मरने वालों के परिजनों को 5-5 लाख रुपये देने का ऐलान किया है, साथ ही घायलों के इलाज के लिए निर्देश दिए हैं और उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है.

Advertisement
Image
Advertisement
Comments

No comments available.

Participate in Our Poll