Story Content
यूपी के संभल में समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने एक चौराहे का नाम बदलकर मुलायम सिंह यादव चौराहा कर दिया है. सोमवार की रात को पार्टी के कार्यकर्ताओं ने चौराहे पर नए नाम का बोर्ड लगा दिया और सुबह होने पर नाम बदलने की पुष्टि भी कर दी. जानकारी के मुताबिक चौराहे का नाम बदलने को लेकर शासन-प्रशासन से कोई अनुमति नहीं ली गई.
स्मृति में चौक का नाम बदला
बता दें कि सोमवार को समाजवादी पार्टी के समर्थक इकट्ठा होकर धनारी के आर्थल चौराहा पर पहुंचे और वहां एक बोर्ड गाड़ दिया. बोर्ड पर आर्थल चौराहे का नाम मुलायम सिंह यादव स्मृति चौक लिखा गया था. हलांकि नाम बदलने की कार्यवाही के लिए भले ही पूरी प्रशासनिक प्रक्रिया करनी पड़ती हो लेकिन संभल जिले में समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने चौराहे का नाम बदले जाने का काम रातों-रात प्रशासन की बिना अनुमति के ही पूरा कर दिया. मालूम हो कि संभल के गुन्नौर विधानसभा सीट से जीतकर मुलायम सिंह यादव उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री बने थें. अब उनके निधन के बाद समाजवादी पार्टी कार्यकर्ताओं ने नेता जी के स्मृतियों को ताजा रखने के लिए ये कदम उठाया है.
नेताजी जीते थे यहां से विधानसभा
गुन्नौर तहसील के जिला पंचायत सदस्य और सपा नेता डॉ कुंवरपाल सिंह ने बताया कि नेताजी इस विधानसभा से जीतने के बाद मुख्यमंत्री रह चुके हैं. नेताजी का हमेशा इस विधानसभा क्षेत्र के लोगों के साथ पूरा प्यार रहा है. उनके कार्यकाल में इस क्षेत्र में हजारों किलोमीटर की सड़क बनी, गंगा का पुल बना और लोगों के नौकरी के लिए मिल भी लगवाई. सपा नेताओं का कहना है कि हमारा प्रयास रहेगा कि चौक पर नेता जी की प्रतिमा लगाई जाए. इस काम के लिए प्रशासन से कोई अनुमति नहीं ली है बल्कि यह तो जनमानस की धारणा है.
Comments
Add a Comment:
No comments available.