Hindi English
Login

चर्चा में है सोनम कपूर की ये नई ड्रेस कीमत जानकर आप भी रह जाएंगे हैरान

सोनम कपूर हमेशा से बॉलीवुड की फैशन आइकॉन मानी गई हैैं और अपने ड्रेसिंग सेंस को लेकर चर्चा में भी रही हैैं.

Advertisement
Instafeed.org

By Bharti | मनोरंजन - 15 June 2021

सोनम कपूर हमेशा से बॉलीवुड की फैशन आइकॉन मानी गई हैैं और अपने ड्रेसिंग सेंस को लेकर चर्चा में भी रही हैैं.

अपनी नई फोटो शूट के लिए सोनम कपूर ने फेमस डिज़ाइनर एमिलिया विकस्टेड के स्प्रिंग समर कलेक्शन के लिए एक क्रॉप टॉप को चुना है.


ये भी पढ़ें: फैंस का खत्म हुआ इंतजार,'बेल बॉटम' टीज़र के साथ अक्षय कुमार ने करी नई रिलीज़ डेट की घोषणा


चुने हुए डोंटेला क्रॉप टॉप में सोनम कपूर लोगों का दिल जीत रहीं हैं. यह क्रॉप टॉप स्ट्रैपलेस है और साथ ही इसमें लेयर्ड भी बनी हुई है. सोनम कपूर ने इस क्रॉप टॉप के साथ न्यूजीलैंड फैशन डिजाइनर के कलेक्शन से ऑलेन स्कर्ट को चुना है. स्कर्ट का डिजाइन फ्लोरल प्रिंट का है जोकि पर्पल और पिंक कलर में है.

ये भी पढ़ें: अब ज्वैलर्स से आपको खरीदना पड़ेगा सिर्फ हॉल मार्किग गोल्ड


आपको बता दें कि इस टॉप की कीमत 34,587 रुपए और स्कर्ट की कीमत ₹1 लाख 4000 रुपए की है.ऐसे में देखा जाए तो पूरी ड्रेस की कीमत कुल मिलाकर लगभग 1 लाख 40000 रुपए की है. 

सोनम की ड्रेसेस या उनके कलेक्शन की बात करें तो वह अपने इंस्टाग्राम पर अक्सर अलग-अलग अटायर की तस्वीरें साझा करती रहती हैं जिनसे उनके फैंस काफी प्रेरित भी होते हैं.

Advertisement
Advertisement
Comments

No comments available.