Hindi English
Login

नशे में धुत कुछ लड़कों ने मिलकर पैंगोंग झील में चलाई कार, वीडियो हुआ वायरल

ये एक खुबसूरत जगह है, लेकिन कुछ लोग अपना एक यादगार पल बनाने के चक्कर में कुछ ऐसा कर बैठते है, जो वहां की सुंदरता को ठेस पहुंचाता है.

Advertisement
Instafeed.org

By Instafeed | खबरें - 11 April 2022

लद्दाख को भारत का सबसे खुबसूरत पर्यटक स्थल में से एक माना जाता है. यहां हर साल लाखों लोग घुमने के लिए आते है. यहां पर कॉलेज के भी छात्र अपना एक ग्रुप बनाकर घुमने आते है.

ये भी पढ़ें:- UP: मुरादाबाद में ट्रेनों में हुई लूटपाट, विरोध करने पर बदमाशों ने की यात्री की पिटाई

ये एक खुबसूरत जगह है, लेकिन कुछ लोग अपना एक यादगार पल बनाने के चक्कर में कुछ ऐसा कर बैठते है, जो वहां की सुंदरता को ठेस पहुंचाता है. ऐसी ही एक खबर लद्दाख से आई है कि एक कार में सवार 3 लड़के ने मिलकर कुछ ऐसा कर दिया, जो उन्हें नहीं करना चाहिए था. 

ये भी पढ़ें:- पंजाबी रिवाजों से होगी आलिया और रणबीर की शादी, सात फेरों से पहले दूल्हा-दुल्हन करेंगे ये खास वादे

उन्होंने अपने कार को लद्दाख के पैंगोंग झील में चलाई, इसके बाद सबने मिलकर झील के किनारे बीयर और शराब की बोतले रखी. जिगमत लद्दाखी ने इस विडीयो को अपने ट्विटर हैंडल पर अपलोड किया है.

उन्होंने लिखा कि  'मैं फिर से एक और शर्मनाक वीडियो शेयर कर रहा हूं. ऐसे गैरजिम्मेदार पर्यटक लद्दाख को नुकसान पहुंचा रहे हैं. क्या आप जानते हैं? लद्दाख में पक्षियों की 350 से अधिक प्रजातियां हैं और पैंगोंग जैसी झीलें कई पक्षी प्रजातियों का घर हैं. इस तरह के कृत्य से कई पक्षी प्रजातियों के आवास को खतरा हो सकता है.' 

Advertisement
Advertisement
Comments

No comments available.