Hindi English
Login

हिमाचल में बर्फबारी शुरु, लेह- मनाली हाईवे अगले आदेश तक बंद

हिमाचल का मौसम बदल रहा है कई इलाके में बारिश हुई है, वहीं कुछ इलाके में बर्फबारी भी देखने को मिल रही है.

Advertisement
Instafeed.org

By विपिन यादव | खबरें - 07 November 2022

हिमाचल में चुनाव कि सरगर्मियां जितनी ही बढ़ रही है उससे ज्यादा तेज हिमाचल का मौसम बदल रहा है. यहां कई इलाके में बारिश हुई है, वहीं कुछ इलाके में बर्फबारी भी देखने को मिल रही है. बारिश के चलते लेह मनाली हाईवे बंद कर दिया गया है. यहां पर केलांग से आगे दारचा तक ही वाहनों को जाने दिया जा रहा है. बता दे कि रविवार को दिन भर रुक-रुक कर बर्फबारी होती रही.

लाहौल स्पीति के अलावा, रोहतांग दर्रा के साथ शिंकुला, कुंजम दर्रा सहित ऊंची चोटियों सहित बर्फबारी भी हुई है. हिमाचल के मौसम विभाग ने अगले पांच दिन तक प्रदेश में मिला जुला मौसम रहने का अनुमान जताया है. इस दौरान कुछ इलाकों में बारिश होगी तो कहीं धूप खिलेगी.मौसम खराब होने के कारण लाहौल-स्पीति प्रशासन ने लोगों और सैलानियों की सुरक्षा को देखते हुए मनाली-लेह मार्ग पर सभी वाहनों की आवाजाही अगले आदेशों तक बंद कर दी है.

चौबीस घंटे में चंबा के डलहौजी, सलूणी सहित कुछ इलाकों में बारिश हुई. साथ ही लाहौल के गोंधला में 3 सेंटीमीटर बर्फ गिरी. रविवार को केलांग में न्यूनतम तापमान 0.5 डिग्री दर्ज किया गया है. वहीं, प्रदेश में सबसे अधिक तापमान सिरमौर के पांवटा साहिब में 31 डिग्री दर्ज हुआ. अगले तीन दिन तक नीचले इलाकों में मौसम साफ रहेगा. 9 और दस नवंबर को यहां बारिश हो सकती है. इसके अलावा, मीडिल हिल्स में 9 औऱ दस नवंबर को बारिश के आसार हैं.



Advertisement
Advertisement
Comments

No comments available.