Story Content
बॉलीवुड के सुपरस्टार सिद्धार्थ मल्होत्रा की अपकमिंग फिल्म 'योद्धा' को लेकर फैंस काफी एक्साइटेड है। बता दें कि, एक्टर ने फिल्म के टीजर को लेकर अपडेट दिया है यह एक्शन से भरपूर फिल्म है। योद्धा का ट्रेलर देखने के बाद यह कहा जा रहा है की सिद्धार्थ मल्होत्रा एक बार फिर बड़े पर्दे पर दमदार एक्शन करते नजर आ रहे हैं टीजर को देखने के बाद यह पता चलता है की फिल्म की कहानी काफी मजेदार होने वाली है। सिद्धार्थ मल्होत्रा का एक्शन सीन देखने के बाद एक्टर की वेब सीरीज 'द पुलिस ऑफिसर' याद आती है।
एक्टर को मिल रही है तारीफ
बता दें कि, टीजर की शुरुआत में आप देख सकते हैं की एक हवाई जहाज हाईजैक हो जाता है इसके बाद सिद्धार्थ मल्होत्रा अपने एक्शन मोड में आ जाते हैं। इस 1 मिनट के टीचर में एक्टर जगह-जगह पर अपना एक्शन दिखाते नजर आ रहे हैं वही सोशल मीडिया पर टीजर रिलीज होने के साथ ही तेजी से वायरल भी हो रहा है। इस फिल्म का इंतजार करने वाले फैंस काफी एक्साइड है टीज़र को भी खूब पसंद किया जा रहा है। इतना ही नहीं सोशल मीडिया पर एक्टर को काफी तारीफ भी मिल रही है।
एक्टर ने शेयर किया टीजर
टीजर को सिद्धार्थ मल्होत्रा ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया है और उन्होंने कैप्शन में यह लिखा है कि, हमने उड़ान भर दी है आप सभी इस हाई ऑक्टेन एक्शन के लिए तैयार हो जाइए। इस टीजर में आप देखेंगे की एक्टर के हाथों में बंदूक है वह आतंकियों के साथ जमकर मारपीट कर रहे हैं वह एक आर्मी ऑफिसर के किरदार में नजर आ रहे हैं, उनका पूरा फोकस अपने लक्ष्य को प्राप्त करने में दिखाई दे रहा है।
कई बार बदली फिल्म की रिलीज डेट
फिल्म के कलाकारों की बात करें तो इसमें सिद्धार्थ मल्होत्रा, दिशा पाटनी, राशि खन्ना नजर आएंगे करण जौहर इस फिल्म को प्रोड्यूस कर रहे हैं। वहीं फिल्म की रिलीज डेट 17 जुलाई 2023 थी, लेकिन इसके बाद डेट को बदलकर 15 सितंबर 2023 किया गया था, अब एक बार फिर रिलीज डेट को बदलकर 15 मार्च 2024 कर दिया गया है।
Comments
Add a Comment:
No comments available.