Hindi English
Login

Karnataka New CM: सिद्धारमैया शनिवार को लेंगे सीएम पद की शपथ, डीके शिवकुमार ने तैयारियों का किया निरीक्षण

कर्नाटक के मनोनीत उपमुख्यमंत्री और कर्नाटक कांग्रेस अध्यक्ष डी.के. शिवकुमार ने श्री कांतीरवा स्टेडियम पहुंचकर शपथ ग्रहण समारोह की तैयारियों का निरीक्षण किया.

Advertisement
Instafeed.org

By विपिन यादव | खबरें - 19 May 2023

CM of Karnataka: कांग्रेस ने कर्नाटक के नए मुख्यमंत्री के नाम का ऐलान गुरुवार को कर दिया है. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सिद्धारमैया 20 मई दोपहर 12:30 बजे सीएम पद की शपथ  लेंगे. वहीं सीएम पद के प्रबल दावेदार रहे डीके शिवकुमार को डिप्टी सीएम बनाया जाएगा. 

गांधी परिवार से ये लोग होंगे शामिल 

इस मौके पर गांधी परिवार से सोनिया गांधी, राहुल गांधी और प्रियंका गांधी शामिल होंगी. गांधी परिवार के अलावा राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत , हिमाचल प्रदेश के सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू, और छत्तीसगढ़ के चीफ मिनिस्टर भूपेश बघेल भी मौजूद रहेंगे. इसके अलावा कांग्रेस ने समान विचार धारा वाली पार्टीयों को शपथ समारोह में शामिल होने के लिए न्योता भेजा है. कांग्रेस के इस फैसले को विपक्षी एकजुटता की कवायद और विपक्ष को एक साथ दिखाने की कोशिश के रुप में देखा जा रहा है.  

इन नेताओं को भेजा गया निमंत्रण

सूत्रों की मानें तो शपथ समारोह में बिहार के सीएम नीतीश कुमार, डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष शरद पवार और शिवसेना (UBT) चीफ उद्धव ठाकरे  को शामिल होने  के लिए निमंत्रण भेजा गया है. इन नेताओं के अलावा पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, ओड़िशा के सीएम नवीन पटनायक, समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव, झारखंड के सीएम हेमंत  सोरेन, फारुख अब्दुल्ला, सीताराम येचुरी, तेलंगाना के सीएम चंद्रशेखर को भी बुलावा भेजा गया है. 

डीके शिवकुमार ने शपथ समारोह की तैयारियों का लिया जाएजा

इस बीच, कर्नाटक के मनोनीत उपमुख्यमंत्री और कर्नाटक कांग्रेस अध्यक्ष डी.के. शिवकुमार ने श्री कांतीरवा स्टेडियम पहुंचकर शपथ ग्रहण समारोह की तैयारियों का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने, समाचार एजेंसी से कहा कि, मैं स्टेडियम के निरिक्षण के बाद आज मैं दिल्ली जाऊंगा. हम अपनी गारंटी लागू करने वाले हैं. 



Advertisement
Advertisement
Comments

No comments available.