Story Content
राजधानी दिल्ली में श्रद्धा वालकर हत्याकांड को लोग अभी भूल भी नहीं पाए थे कि तभी एक और दिल दहला देना वाला मामला सामने आ गया है. दिल्ली पुलिस ने नजफगढ़ के मित्रांव गांव के बाहरी इलाके में स्थित एक ढाबे के फ्रीजर में एक महिला का शव बरामद किया है. बताया जा रहा है कि लड़की हत्या कर शव को फ्रीज में छिपाया गया था. फिलहाल पुलिस मामले में जांच पड़ताल कर रही है. यह घटना दिल्ली के बाबा हरिदास नगर थाना एरिया में हुई है. जानकारी मिली है कि लड़की की हत्या के बाद लाश को ढाबे के फ्रिज में छुपा दिया गया था. पुलिस ने लड़की की लाश को फ्रीज से बरामद कर लिया है.
इस मामले में दिल्ली पुलिस ने एक आरोपी लड़के को गिरफ्तार किया है. उससे पूछताछ की जा रही है. जिस आरोपी की गिरफ्तारी हुई है उसकी पहचान साहिल गहलोत के रूप में हुई है. इसकी उम्र करीब 26 साल बताई जा रही है. इस घटना को लेकर बताया जा रहा है कि जिस तरह से श्रद्धा वालकर की हत्या हुई और उसके शव के टुकड़े-टुकड़े कर फ्रिज में छिपाया गया था. इसी तरह हरिदास नगर वाली घटना को अंजाम दिया गया है.
आरोपी से पूछताछ जारी
मामले की जानकारी के बाद दिल्ली पुलिस ने आरोपी साहिल गहलोत को गिरफ्तार कर लिया है. फिलहाल, दिल्ली पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है. बता दें कि पिछले साल दिल्ली में आफताब पूनावाला नाम के एक आरोपी ने अपनी लिव इन पार्टनर की गला घोंटकर हत्या कर दी थी. इसके बाद शव के 35 टुकड़े कर फ्रिज में रख दिया था. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और चार्जशीट भी दायर कर दी है.
Comments
Add a Comment:
No comments available.