Story Content
एक्टर शीजान खान इस वक्त जेल में रिहा होने के बाद अब जल्दी ही छोटे पर्दे पर कमबैक करने वाले हैं। शीजान करीब ढ़ाई महीने महीने तक जेल में ही बंद रहे थे। मार्च में ही वो जेल से बाहर आए और अब इस बात की चर्चा हो रही है कि एक्टर खतरों के खिलाड़ी 13 में दिखाई दे सकते हैं। ऐसी खबरें इस वक्त सामने आ रही है शीजान खान रोहित शेट्टी के शो खतरों के खिलाड़ी 13 में एक्शन करते हुए दिखाई देंगे। उनको लेकर केस चल रहा है, जिसकी वजह से भारत से बाहर ट्रेवलिंग पर रोक लगाई गई है। शो के लिए उन्होंने कोर्ट में भारत से बाहर जाने की इजाजत मांगने के लिए याचिका दायर की है।
ईटाइम्स की रिपोर्ट की माने तो एक सोर्स ने अपनी बात में कहा, “हां, शीजान खान से बातचीत हो रही है और हमें पूरी उम्मीद है कि वह इस सीजन का पार्ट होंगे। उन्होंने अपने ट्रेवल और अन्य डॉक्युमेंट्स से जुड़ी याचिका हाई कोर्ट में दर्ज की है। इस केस में आज 29 अप्रैल के दिन सुनवाई होने वाली है। इस मामले को लेकर फिलहाल किसी का भी रिएक्शन सामने नहीं आई है।
खतरों के खिलाड़ी 13 की शूटिंग के लिए होंगे अर्जेंटीना रवाना
खतरों के खिलाड़ी 13 की शूटिंग के लिए अर्जेंटीना रवाना होंगे। शो में इस बार नायरा बनर्जी, अर्चना गौतम, शिव ठाकरे, अंजुम फकीह, रूही चतुर्वेदी, अर्जित तनेजा, अंजलि आनंद, शरद मल्होत्रा, मुनव्वर फारूकी, प्रिंस नरूला और अंजलि अरोड़ा जैसे सेलेब्स का नाम सामने आ रहा है। शीजान खान पर तुनिषा शर्मा को सुसाइड के लिए उकसाने का आरोप लगा था। ये मामला काफी वक्त से सुर्खियों में बना रहा था।
Comments
Add a Comment:
No comments available.