Hindi English
Login

किंग खान को बॉलीवुड में पूरे हुए 29 साल, नम आंखों से फैंस को किया शुक्रिया

बादशाह शाहरुख खान हर किसी के दिल पर मुस्कान लाने का काम करते हैं, लेकिन जानिए कैसे के बीच भावुक हो उठे एक्टर.

Advertisement
Instafeed.org

By Deepakshi | मनोरंजन - 25 June 2021

दिलों के बादशाह की बात करें तो एक्टर शाहरुख खान इस मामले में नंबर वन पर हैं. उन्हें ये खिताब सिर्फ एक ही दिन में ही नहीं मिला है. इसके लिए उन्होंने दिन-रात मेहनत की है. एक से बढ़कर एक शानदार फिल्में की है. उन तमाम फिल्मों में दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे, बाजीगर और कभी खुशी कभी गम शामिल हैं. रोमांस के मामले में तो वो किंग कहलाते हैं. इसीलिए तो कुछ लोग उन्हें किंग खान कहते हैं. 


आज एक्टर शाहरुख खान के फिल्मी करियर को 29 साल पूरे हो चुके हैं. ऐसे में फैंस उन्हें 29 साल पूरे करने की खुशी में बधाई दे रहे हैं और इस बात का जमकर जश्न मना रहे हैं. यही वजह है कि इस वक्त ट्विटर पर #29 Golden Years of SRK ट्रेंड कर रहा है. शाहरुख फैंस के ऐसे प्यार को देखकर भावुक हो गए और उन्होंने ट्वीट करके फैंस का अलग अंदाज में धन्यवाद किया है.


शाहरुख खान ने ट्वीट करते हुए फैंस के लिए लिखा- 'काम कर रहा हूं. लगभग 30 सालों से आपका ये प्यार देखा जो आपलोग मुझपर बरसा रहे हैं. ये अहसास हुआ कि आपको एंटरटेन करने की कोशिश करते हुए मैंने अपनी आधी से ज्यादा जिंदगी बिता दी. कल थोड़ा समय निकालूंगा और व्यक्तिगत रूप से बात करूंगा. शुक्रिया इस प्यार के लिए. इसकी बहुत ज़रूरत थी.'

आपको हम इस बात की जानकारी दे देते हैं कि एक्टर शाहरुख खान लास्ट टाइम फिल्म जीरो में कैटरीना कैफ और अनुष्का शर्मा के साथ नजर आए थे. फिल्म ज्यादा कमाल नहीं कर पाई थी. अब फैंस को उनकी आने वाली फिल्म पठान का इतंजार है.

Advertisement
Advertisement
Comments

No comments available.