Story Content
उत्तर प्रदेश के कुछ शहरों में सैकड़ों बच्चे रहस्यमयी बुखार से जल रहे हैं. अचानक बुखार इतना बढ़ जाता है कि सांसें थम जाती हैं. फिरोजाबाद में इस रहस्यमयी बुखार से अब तक 50 से ज्यादा बच्चों की मौत हो चुकी है. मथुरा में पिछले 15 दिनों में 11 बच्चों की मौत हुई है. आज सुबह 2 और बच्चों की मौत के बाद प्रशासन हरकत में आ गया है.
एएनआई के मुताबिक मथुरा में अब तक 11 बच्चों समेत 13 लोगों की मौत हो चुकी है. मौत के बाद लोगों में डर का माहौल है. फराह के गांव कौंह में फैली महामारी के चलते कई परिवारों ने अपने घरों में ताला लगा दिया है और रिश्तेदार के घर चले गए हैं. हालांकि जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग गांव के पानी के साथ ही लोगों की जांच करा रहा है.
National Centre for Disease Control (NCDC) team has been sent by Union Health Ministry to investigate deaths of children due to fever in Firozabad (Uttar Pradesh): Government sources
— ANI (@ANI) September 2, 2021
Comments
Add a Comment:
No comments available.