Story Content
इस वक्त पूरे देश में दीपावली का त्योहार बेहद ही धूमधाम के साथ मनाया जाने वाला है। 31 अक्टूबर के दिन भारत देश में दीपावली के त्योहार की धूम देखने को मिलने वाली है। इस दिन पूरी श्रद्धा के साथ भगवान गणेश और मां लक्ष्मी की पूजा की जाती है। त्योहारा के मौके पर लोग अपनों को शुभकामनाएं देते हैं। आइए जानते हैं कि कैसे आप अपनों को भेज सकते हैं शुभकामनाएं संदेश।
1.दीपों का ये पावन त्योहार,
आपके लिए लाए खुशियां हजार,
लक्ष्मी जी विराजें आपके द्वार,
हमारी शुभकामनाएं करे स्वीकार !
Happy Diwali !
2.आसमान है रोशन पटाखों की रोशनी से,
खुशी का मौसम है चारों दिशाओं में,
आई दीपावली ढेर सारा प्यार लाई,
हर एक घर में चमक की मस्ती छाई !
3. जगमग करते दीयों से हर तरफ है फैली छटा निराली
आपके जीवन में हजारों खुशियां लाए ये छोटी दिवाली
आपके पूरे परिवार को हैप्पी छोटी दिवाली
4. दीयों की जगमगाती रोशनी से भरी पूजा की थाली है,
चारों ओर छाई खुशहाली है,
आइए सब मिलकर मनाएं ये पावन पर्व
आज छोटी दिवाली है
आपके परिवार को नरक चतुर्दशी की ढेरों शुभकामनाएं
5. पूजा से भरी थाली है,
चारों ओर खुशहाली है,
आओ मिलके मनाए ये दिन,
आज छोटी दिवाली है।
आपको और आपके परिवार को
नरक चतुर्दशी की ढेरों शुभकामनाएं
Comments
Add a Comment:
No comments available.