Hindi English
Login

अतीक और अशरफ की हत्या पर SC ने पूछा सवाल, 'एम्बुलेंस सीधे अस्पताल क्यों नहीं गई?'

कोर्ट ने 13 को अप्रैल झांसी में हुए अतीक अहमद के बेटे असद के एनकाउंटर की भी सुप्रीम कोर्ट ने रिपोर्ट मांगी है. जस्टिस एस रवींद्र भट और जस्टिस दीपांकर दत्ता की पीठ ने माफिया के बेटे असद की पुलिस मुठभेड़ पर भी यूपी सरकार से रिपोर्ट मांगी है.

Advertisement
Instafeed.org

By विपिन यादव | खबरें - 28 April 2023

माफिया अतीक अहमद और उनके भाई अशरफ की हत्याकांड की जांच सुप्रीम कोर्ट के जज की निगरानी में करवाने की मांग पर में सुप्रीम कोर्ट में  सुनवाई जारी है. माफिया ब्रदर्स की हत्या पर सुप्रीम कोर्ट ने उत्तर प्रदेश सरकार से सवाल पूछा है. कोर्ट ने कहा, अतीक-अशरफ को सीधे एंबुलेंस से अस्पताल के अंदर क्यों नहीं लाया गया?

हत्या की जांच करने के लिए बनाई गई SIT

सुप्रीम कोर्ट के इस सवाल का जवाब देने लिए यूपी सरकार की तरफ से मौजूद वकील मुकुल रोहतगी ने जवाब दिया. रोहतगी ने कहा, अतीक और अशरफ की हत्या की जांच करने के लिए SIT बनाई गई है. हाईकोर्ट के रिटायर्ड जज की देख रेख में आयोग गठित कर मामले की जांच की जा रही है. 

असद के एनकाउंटर की भी SC ने मांगी रिपोर्ट

वहीं, कोर्ट ने 13 को अप्रैल झांसी में हुए अतीक अहमद के बेटे असद के एनकाउंटर की भी सुप्रीम कोर्ट ने रिपोर्ट मांगी है. जस्टिस एस रवींद्र भट और जस्टिस दीपांकर दत्ता की पीठ ने माफिया के बेटे असद की पुलिस मुठभेड़ पर भी यूपी सरकार से रिपोर्ट मांगी है.

15 अप्रैल को अतीक और अशरफ की हुई थी हत्या 

गौरतलब है कि, माफिया से राजनेता बने अतीक अहमद और उनके भाई अशरफ को 15 अप्रैल 2023 को रात 10:30 के बाद गोली मार कर हत्या कर दी गई. माफिया ब्रदर्स की हत्या के वक्त हुई थी जब पुलिस उनका मेडिकल कराने के लिए उनको सरकारी हॉस्पिटल लेकर गई थी. अतीक और अशरफ की हत्या करने वाले हमलावरों ने मीडिया कर्मी बनकर आए थे. बातचीत के दौरान दोनों पुलिस की मौजूदगी में दोनों भाईयों को गोलियों से भून दिया गया था.  

 

Advertisement
Advertisement
Comments

No comments available.