Hindi English
Login

SBI की ऑनलाइन सर्विसेस आज भी बंद रहेंगी, 44 करोड़ ग्राहक होंगे परेशान

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) के ग्राहकों के लिए एक बड़ी खबर आई है

Advertisement
Instafeed.org

By Bikram Singh | व्यापार - 23 May 2021

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) के  ग्राहकों के लिए एक बड़ी खबर आई है. मेनटेनेंस कार्यों के चलते SBI की ऑनलाइन सर्विसेस (Online Services) आज भी बंद रहेंगी. बैंक का कहना है कि यह काम ग्राहकों की सुविधाओं को बढ़ाने के उद्देश्य से ही किया जा रहा है. मेनटेनेंस के दौरान अगर आप कोई ट्रांजैक्शन (Transactions) करना चाहेंगे तो नहीं हो सकेगा. हालांकि जैसे ही काम पूरा होगा यह सुविधाएं फिर शुरू हो जाएगी. 


देश का सबसे बड़ा ऑनलाइन बैकिंग है SBI

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया देश का सबसे बड़ा ऑनलाइन बैकिंग माध्यम है. एसबीआई 22 हजार से अधिक शाखाएं देश भर में हैं. 58 हजार से अधिक एटीएमम का नेटवर्क (ATM) नेटवर्क है. जबकि इंटीग्रेटेड डिजिटल प्लेटफॉर्म योनो को अब तक 7.4 करोड़ से अधिक लोग डाउनलोड्स कर चुके हैं. इसके अलावा  बैंक के 8.5 करोड़ ग्राहक इंटरनेट बैंकिंग और 1.9 करोड़ ग्राहक मोबाइल बैंकिंग का इस्तेमाल करते हैं. ऐसे में दो दिन तक ऑनलाइन बैकिंग सेवाएं बंद रहने से ग्राहकों के रोजर्मरा के कामकाज पर तो असर पड़ेगा. 

आज रात से सेवा शुरु होगी

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के अधिकारी के अनुसार 23 मई की रात से ही सुविधा शुरु होने की संभावना है. बैंक का कहना है कि ग्राहकों की बेहतरी के लिए ये फैसला लिया गया है ताकि समय पर बिना परेशानी को सबको आसानी से बैंकिंग सुविधा का लाभ मिल सके.


Advertisement
Advertisement
Comments

No comments available.