Hindi English
Login

दिल्ली के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन को मिली सुप्रीम कोर्ट से 6 सप्ताह की अंतरिम जमानत

पूर्व स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन के खराब स्वास्थ्य के चलते सुप्रीम कोर्ट ने 6 सप्ताह की अंतरिम जमानत दे दी है. अब आम आमदी पार्टी के नेता अपने पसंद के किसी भी अस्पताल में इलाज करवा सकते हैं.

Advertisement
Instafeed.org

By विपिन यादव | खबरें - 26 May 2023

मनी लॉड्रिंग केस में दिल्ली की तिहाड़ जेल में बंद आम आदमी पार्टी के नेता सत्येंद्र जैन को 6 सप्ताह की अंतरिम जमानत मिल गई है.  सुप्रीम कोर्ट ने यह जमानत उनके स्वास्थ्य सही न होने के कारण दी गई है. गौरतलब है कि बीते कुछ दिनों से सत्येंद्र जैन की तबीयत खराब चल रही है. जिसके चलते उनका वजन लगभग 35 किलो कम हो गया है. वह बेहद कमजोर दिखने लगे हैं. कमजोरी के चलते वह बुधवार को बाथरुम में बेहोश होकर गिर गए थे. जिससे उनको मामूली चोटें आईं थी. जिसके बाद उनको दिल्ली के एलएनजेपी अस्पताल में भर्ती  कराया गया था. 

6 सप्ताह की मिली अंतरिम जमानत 

सुप्रीम कोर्ट ने AAP नेता सत्येंद्र जैन को चिकित्सकीय आधार पर शर्तों के साथ 6 हफ्ते की अंतरिम जमानत दी है. इससे वह अपने पसंद के अस्पताल में अपना इलाज करा सकते हैं. साथ ही कोर्ट ने जैन को इलाज से संबंधित दस्तावेज उनको दिखाने के लिए कहा है. कोर्ट ने कहा कि बाहर रहकर जैन किसी भी गवाह को प्रभावित नहीं करेंगे. वह बिना अनुमति के दिल्ली से बाहर नहीं जा सकते और मीडिया के सामने कोई बयान नहीं दे सकते. अदालत ने कहा, बेल के दौरान जो भी इलाज किया जा रहा है, उसके दस्तावेज अदालत के सामने पेश करने होंगे.

ईडी के वकील ने जमानत का किया विरोध 

सुप्रीम कोर्ट के वकील ने सत्येंद्र जैन की जमानत को लेकर की जाने वाली सुनवाई का विरोध किया. ईडी की तरफ से पेश वकील ने कहा, सत्येंद्र जैन दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री रह चुके हैं लिहाजा एलएनजेपी अस्पताल की रिपोर्ट पर भरोसा नहीं किया जा सकता है. हमारी मांग है कि एम्स के डॉक्टरों का एक मात्र स्वतंत्र मेडिकल बोर्ड उनके स्वास्थ्य की जांच करे अगर उस जांच में ऐसा लगता है कि उनको जमानत दी जानी चाहिए तो अदालत अपना फैसला लेने के लिए स्वतंत्र है. बता दें कि जैन को सशस्त्र जमानत दी है. 


Advertisement
Advertisement
Comments

No comments available.