Hindi English
Login

Satyendra Jain Health News: सत्येंद्र जैन को LNJP अस्पताल में किया गया शिफ्ट, जेल के बाथरुम में गिरे थे AAP नेता

दिल्ली सरकार के पूर्व मंत्री और आम आदमी पार्टी के नेता सत्येंद्र जैन की तबीयत में सुधार न होने पर उन्हें डीडीयू अस्पताल से एलएनजेपी अस्पताल में रेफर कर दिया गया है.

Advertisement
Instafeed.org

By विपिन यादव | खबरें - 25 May 2023

Satyendra Jain Hospitalized: मनी लॉन्ड्रिंग के आरोप में दिल्ली के तिहाड़ जेल में बंद दिल्ली सरकार के पू्र्व मंत्री सत्येंद्र जैन को दिन दयाल उपाध्याय (DDU) अस्पताल से लोकनायक जय प्रकाश (LNJP)में शिफ्ट किया गया है. बीती रात बुधवार को बेहोश होकर जेल के बाथरूम में गिर गए थे. जिससे वह घायल  हो गए थे. इलाज के लिए आज सुबह यानी की गुरुवार को डीडीयू अस्पताल में भर्ती कराया गया था. जैन का आक्सीजन पर इलाज चल रहा है. 

DDU अस्पताल में कराया गया था भर्ती

तिहाड़ जेल प्रशासन ने जानकारी ने बताया कि, जेल में बंद AAP नेता सत्येंद्र जैन कल रात तिहाड़ जेल के बाथरूम में फिसलकर गिर गए जिसके बाद उन्हें मामूली चोटें आई हैं जिसके लिए उन्हें चेक अप के लिए दीन दयाल उपाध्याय अस्पताल लाया गया है. बता दें कि जैन एक सप्ताह में दूसरी बार जैन को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इससे पहले भी सत्येंद्र जैन बाथरूम में गिर गए थे. जिससे उनके रीढ़ की हड्डी में गंभीर चोटें आईं थी.  तब उन्हें दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में भर्ती कराया गया था. 

एलएनजेपी अस्पताल में किया गया रेफर 

जेल अधिकारी ने समाचार एजेंसी से बातचीत में बताया कि आज सुबह करीब 6 बजे बंदी सत्येंद्र जैन सीजे-7 के अस्पताल के एमआई रूम के बाथरूम में फिसल कर गिर गए, जहां उन्हें सामान्य कमजोरी के कारण निगरानी में रखा गया था. इसके बाद डॉक्टरों ने उनकी जांच की. उनके विटल्स सामान्य थे. पीठ, बाएं पैर और कंधे में दर्द की शिकायत के बाद उन्हें डीडीयू अस्पताल रेफर किया गया. यहां भी तबीयत में सुधार नहीं होने पर एलएनजेपी अस्पताल में  रेफर कर दिया गया. 

ये भी पढें: Satyendar Jain Hospitalized: तिहाड़ जेल के बाथरुम में गिरे सत्येंद्र जैन, हफ्ते में तीसरी बार पहुंचे अस्पताल

सीएम केजरीवाल ने केंद्र सरकार को बताया तानाशाह 

दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर लिखा है, जो इंसान जनता को अच्छा इलाज और अच्छी सेहत देने के लिए दिन-रात काम कर रहा था, आज उस भले इंसान को एक तानाशाह मारने पर तुला है. उस तानाशाह की एक ही सोच है - सबको ख़त्म कर देने की, वो सिर्फ़ “मैं” में ही जीता है. वो सिर्फ़ खुद को ही देखना चाहता है. भगवान सब देख रहे हैं, वो सबके साथ न्याय करेंगे. ईश्वर से सत्येंद्र जी के जल्द स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूँ. भगवान उन्हें इन विपरीत परिस्थितियों से लड़ने की शक्ति दें. 

Advertisement
Advertisement
Comments

No comments available.