Story Content
शनिवार की शाम मशहूर संगीतकार-गायक विशाल डडलानी के लिये काला अंधेरा लेकर आयी.डडलानी के पिता मोती डडलानी ने शनिवार शाम 79 वर्ष की आयु में कोरोना के आगे जीवन की रेस हार गये.डडलानी ने इंस्टाग्राम पोस्ट के माध्यम से अपने पिता की फोटो साझा करते हुए बताया कि अंतिम समय में वो अपना पिता का चेहरा नही देख पाये क्योंकि एक दिन पहले शुक्रवार को वो कोरोना पाज़िटिव पाये गये थे.आगे लिखते हुए डडलानी लिखते हैं कि मैंने अपने सबसे प्यारे मित्र, इस दुनिया के सबसे प्यारे और दयालु इंसान को बीती रात खो दिया.मुझे उनसे अच्छा बाप, उनसे बेहतर व्यक्तित्व वाला इंसान या जीवन के लिये उनसे बढिया शिक्षक कभी भी नहीं मिल पायेगा.मुझमें जो कुछ भी सकारात्मक नज़र आता है वह सिर्फ उनकी एक हल्की सी छाया है.
ये भी पढ़े : दिल्ली में रूकने का नाम नही ले रही बारिश, मौसम का हाल बिगड़ा
उन्होंने आगे लिखा कि उनके पिता सोमवार से ICU में थे बीते दिन मैं उनसे मिल न सका क्योंकि मैं खुद आइसोलेशन में हूँ.हमारे परिवार के लिए यह कठीन समय है, यहाँ कुछ भी ठीक नही चल रहा है.आगे उन्होंने लिखा कि उनकी बहन उनकी सोच से भी ज्यादा ताकत के साथ सब संभाल सकती हैं .वह कैसे रहेंगे अपने पिता के बिना इस बात पर भी वह खासे दुखी नज़र आये.फिलहाल विशाल अभी हास्पिटल में हैं उम्मीद करते हैं बहुत जल्द वे स्वस्थ होकर हम सबके बीच लौट आयेंगे.
Comments
Add a Comment:
No comments available.