Story Content
इंजीनिय डिप्लोमा करने वाले लोग जो सरकारी नौकरी ढुंढ रहे हैं उनके लिए एक अच्छी खबर सामने आई है. ऑयल इंडिया लिमिटेड ने इंजीनियरिंग डिप्लोमा पास करने वाले अभ्यर्थियों के लिए अलग-अलग पदों पर नौकरी निकाली है. इन पदों के लिए 10 नवंबर 2021 से ही आवेदन की प्रक्रिया जारी है. आवेदन की आखिरी तारीख में केवल 2 दिन का ही वक्त बचा है. ऐसे में जिन अभ्यर्थियों ने अभी तक इन पदों के लिए आवेदन नहीं किया है वो oilindia.com के जरिए 9 दिसंबर तक आवेदन कर सकते हैं. 146 खाली पदों के लिए वैक्सीन जारी की गई है.
अभ्यर्थियों का चयन असम के डिबूगढ़, तिनसुकिया, सिवसागर और अरुणचाल के चराइदेवल जिले में होने वाली है. अभ्यर्थी नोटिफिकेशन को सही और अच्छे से पढ़कर ही इन पदों के लिए आवदेन कर सकते हैं. जानिए किन पदों के लिए है भर्तियां-
- मैकेनिकल इंजीनियरिंग- 65 पद
- इंस्ट्रुमेंटेशन टेकोलॉजी- 32 पद
- इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग- 21 पद
-सिविल इंजीनियरिंग- 12 पद
- केमिकल इंजीनियरिंग-8 पद
- कंप्यूटर इंजीनियरिंग-5 पद
- इलेक्ट्रॉनिक्स और दूरसंचार इंजीनियरिंग- 3 पद
जानिए क्या है शैक्षणिक योग्यता-
इन पदों के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थी का किसी भी बोर्ड से 10वीं पास होना जरूरी होगा. साथ ही अभ्यर्थी के पास किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से संबंधित स्ट्रीम में इंजीनियरिंग में डिप्लोमा होना चाहिए.
आयु की सीमा
इन पदों के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थी की उम्र 18 साल से 30 साल के बीच होनी चाहिए. वहीं, अधिकतम उम्र की सीमा में ओबीसी वर्ग के अभ्यर्थियों को 3 साल और एससी और एसटी वर्ग के अभ्यर्थियों को 5 साल की छूट दी गई है.
ऐसे किया जाएगा चयन
लिखित परीक्षा के जरिए अभ्यर्थियों का चयन किया जाएगा. परीक्षा सीबीटी मोड में होगी. अभ्यर्थी इस भर्ती से संबंधित अधिक जानकारी के लिए जारी आधिकारिक नोटिफिकेशन को देख सकते हैं.
Comments
Add a Comment:
No comments available.