Hindi English
Login

लॉरेंस बिश्नोई से बचने के लिए सलमान खान ने खरीदी बुलेट प्रूफ कार, जानिए खासियत

बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद से ही सलमान खान को मुंबई पुलिस की तरफ से टाइट सिक्योरिटी दी गई है। एक्टर के घर और फार्म हाउस पर भी कड़ी निगरानी रखी गई है।

Advertisement
Instafeed.org

By Taniya Instafeed | मनोरंजन - 19 October 2024

बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद से ही सलमान खान को मुंबई पुलिस की तरफ से टाइट सिक्योरिटी दी गई है। एक्टर के घर और फार्म हाउस पर भी कड़ी निगरानी रखी गई है। सलमान खान भी अपनी सुरक्षा को लेकर कोई लापरवाही नहीं बरतना चाहते हैं। एक्टर ने दुबई से एक बुलेटप्रूफ कार इंपोर्ट की है। सलमान खान ने यह कार दुबई से इसलिए ली है क्योंकि भारत में इसे अभी लॉन्च नहीं किया गया है। इस कार में एडवांस्ड सिक्योरिटी सिस्टम है जो एक्टर की सुरक्षा को और भी ज्यादा बढ़ा देता है। लॉरेंस बिश्नोई गैंग की धमकियों के बीच यह इंतजाम किए जा रहे हैं। 

लॉरेंस बिश्नोई ने दी ताजा धमकी 

सलमान खान को हाल ही में लॉरेंस बिश्नोई गैंग की तरफ से धमकी दी गई है। यह धमकी ट्रैफिक पुलिस के व्हाट्सएप पर भेजा गया था जिसमें कहा गया कि सलमान को माफ करने के लिए 5 करोड़ रुपए की फिरौती देनी होगी। लॉरेंस बिश्नोई गैंग की तरफ से इस धमकी के बाद एक्टर की सुरक्षा को बढ़ा दिया गया है। फिलहाल, सलमान खान बिग बॉस 18 के वीकेंड के वार की शूटिंग में लगे हुए हैं। 

करोड़ों की है बुलेटप्रूफ कार

सलमान खान ने लॉरेंस बिश्नोई गैंग की धमकियों के बीच जो बुलेटप्रूफ कार मंगाई है वह 2 करोड़ रुपए की है। बता दें कि, यह कार कई तरह की एडवांस सिक्योरिटी सिस्टम से लैस है। इसमें बेहतरीन सुरक्षा फीचर्स मौजूद है लग्जरी एसयूवी में प्रीमियम सुरक्षाएं और सिक्योरिटी फीचर्स हैं। गाड़ी में बम अलर्ट इंडिकेटर और गोलीबारी का सामना करने के लिए जबरदस्त तरीके से ग्लास को डिजाइन किया गया है।

लॉरेंस बिश्नोई की हिट लिस्ट

निसान पैट्रोल एसयूवी गाड़ी भारत में अभी उपलब्ध नहीं है इसकी वजह से इसे दुबई से मंगाया जा रहा है। इसे भारत में लाने के लिए भी काफी खर्च करना पड़ेगा। फिलहाल, सलमान खान लॉरेंस बिश्नोई की हिट लिस्ट में शामिल हैं। बिश्नोई समाज में काले हिरण के शिकार के केस में सलमान खान से अभी तक नाराजगी रखी है।

Advertisement
Advertisement
Comments

No comments available.