Hindi English
Login

लव जिहाद और धर्मांतरण का दें मुहं तोड़ जवाब, साध्वी प्रज्ञा ने दिया विवादित बयान

कर्नाटक में हिंदू जागरण वैदिक के दक्षिण क्षेत्र के वार्षिक सम्मेलन में बोलते हुए उन्होंने कहा, हिंन्दूयों को अधिकार है कि वे मर्यादा पर प्रहार करने वाले के साथ वो डंट कर मुकाबला करें. अपने घरों में हथियार रखो और कुछ नहीं तो कम से कम सब्जियों को काटने के ल

Advertisement
Instafeed.org

By विपिन यादव | खबरें - 26 December 2022

भारतीय जनता पार्टी की सांसद प्रज्ञा ठाकुर अक्सर अपने विवादित बयानों के चलते सुर्खियों में रहती हैं और एक बार फिर उन्होंने विवादित बयान दे दिया है. साध्वी प्रज्ञा ने  हिंन्दूओं को अपने घरों में हथियार रखने की सलाह दी है. इसके साथ ही उन्होंने  कहा कि अगर वो लव भी करते हैं तो उसमें भी जिहाद करते हैं. इनसे सावधान रहने की जरुरत है. 

दरअसल कर्नाटक के शिवमोगा में एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए साध्वी प्रज्ञा ने कहा कि हिंन्दूयों को अधिकार है कि वे मर्यादा पर प्रहार करने वाले के साथ वो डंट कर मुकाबला करें. अपने घरों में हथियार रखो और कुछ नहीं तो कम से कम सब्जियों को काटने के लिए चाकू का इस्तेमाल तो करो.

आत्म रक्षा सबका अधिकार 

उन्होंने कहा कि पता नहीं कब क्या स्थिति आ जाए आत्म रक्षा का अधिकार सबका है. अगर कोई हमारे घर में घुसपैठ करता है और हम पर हमला करता है तो मुंहतोड़ जवाब देना हमारा अधिकार है.'इतनी ही नहीं साध्वी प्रज्ञा ने लव  जिहाद पर भी बयान दिया. उन्होंने कहा कि उनकी लव जिहाद की परंपरा है. अगर कुछ नहीं तो वे लव जिहाद करते हैं. प्यार भी करते हैं तो उसमें जिहाद करते हैं. हम (हिंदू) भी भगवान से प्यार करते हैं. एक संन्यासी अपने भगवान से प्यार करता हैं.

बच्चों को न भेजें मिशनरी स्कूलों में पढ़ने 

कार्य क्रम में लोगों को संबोधित करते हुए प्रज्ञा ठाकुर ने कहा कि हिंन्दू  माता-पिता अपने बच्चों को मिशनरी संस्थानों में पढ़ने के लिए न भेजे अन्यथा ऐसा करके आप वृद्धाश्रमों के द्वार ही खोलेंगे. ठाकुर ने आगे कहा कि मिशनरी स्थानों में बच्चों को पढ़ाकर बच्चे आपके एवं आपकी संस्कृति के नहीं रहेंगे. वे वृद्धाश्रम की संस्कृति में पले-बढ़ेंगे और स्वार्थी बन जाएंगे. 

पापियो ंको खत्म करो

कर्नाटक में हिंदू जागरण वैदिक के दक्षिण क्षेत्र के वार्षिक सम्मेलन में बोलते हुए उन्होंने कहा, 'संन्यासी कहते हैं कि भगवान द्वारा बनाई गई इस दुनिया में सभी उत्पीड़कों और पापियों को खत्म करो. अगर प्यार की सही परिभाषा यहां नहीं बचेगी तो इसमें शामिल लोगों को जवाब दें. लव जिहाद में शामिल लोगों को भी उसी तरह जवाब दें. अपनी लड़कियों की रक्षा करें और उन्हें सही मूल्य सिखाएं.'



Advertisement
Advertisement
Comments

No comments available.