Story Content
कल का मैच भारत-पाकिस्तान के लिए काफी महत्वपूर्ण मैच था. और अगर इस मैच में कोई भी गलती हो जाये दोनों टीम के किसी भी खिलाडियों से तो उन्हें जम कर ट्रोल किया जाता है. ऐसे में खबर आ रही है कि जिस गेंद पर शाहीन अफरीदी ने लोकेश राहुल को बोल्ड किया वो 'नो बॉल' थी.
ये भी पढ़ें:- Ind vs Pak मैच के बाद प्रेस कांफ्रेंस में कोहली को आया गुस्सा, जानिए पूरा मामला
One wrong decision from umpire, changes the match #KLRahul got out on no ball. pic.twitter.com/t5hHTRlPgO
— vivek shrivastava (@shri_vivek) October 24, 2021
सोशल मीडिया पर शेयर की गई तस्वीर में यह साफ़ देखा जा रहा है कि शाहीन अफरीदी के पैर क्रीज़ के बाहर है. लेकिन कुछ सोशल मीडिया उपयोगकर्ताओं का कहना है कि वो तस्वीर तब की है जब गेंदबाज़ बॉल फेंक चूका था. ओवरस्टेप की तस्वीर पर सोशल मीडिया उपयोगकर्ताओं ने अपनी नाराजगी व्यक्त की है.
Comments
Add a Comment:
No comments available.