Story Content
सीबीआई ने 2019 में आईपीएल मैच फिक्स करने के आरोप में सात संदिग्ध सट्टेबाजों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है. ये सभी पाकिस्तान से मिली 'सूचना' के आधार पर मैच फिक्स करते थे.
लीक हो रही थी आईपीएल की जानकारी
आपको बता दें कि, दर्ज की गई प्राथमिकी के अनुसार एजेंसी को सूचना मिली थी कि क्रिकेट सट्टेबाजी में शामिल एक नेटवर्क पाकिस्तान से प्राप्त जानकारी के आधार पर इंडियन प्रीमियर लीग के मैचों के परिणामों को प्रभावित कर रहा है. मिली जानकारी के अनुसार, सीबीआई ने पहली प्राथमिकी में दिल्ली के रोहिणी निवासी दिलीप कुमार और हैदराबाद के गुरुम वासु और गुरुम सतीश को आरोपी बनाया है. दूसरी प्राथमिकी में सज्जन सिंह, प्रभु लाल मीणा, राम अवतार और अमित कुमार शर्मा को नामजद किया गया है, जो सभी राजस्थान के रहने वाले हैं.
ये भी पढ़ें:रिलिज हुआ 'आश्रम' के तीसरे सीजन का ट्रेलर
अधिकारी ने किया खुलासा
अधिकारी ने कहा कि गिरोह के सदस्यों ने अज्ञात बैंक अधिकारियों की मिलीभगत से जाली दस्तावेजों के आधार पर बैंक खाते खोले थे. एक ही व्यक्ति के लिए कई जन्म तिथियां दी गई थीं. ये खाते बैंक कर्मियों की उचित जांच के बिना खोले गए थे. वहीं अधिकारी का कहना है कि यह गिरोह राजस्थान से काम कर रहा था. सूत्रों के अनुसार, पहला गिरोह 2010 से और दूसरा 2013 से इस काम को अंजाम दे रहा था. यह पूरा नेटवर्क पाकिस्तान से आ रही सूचना के आधार पर काम कर रहा था. वहीं सट्टेबाजी के द्वारा जनता को ठगा जा रहा था.
Comments
Add a Comment:
No comments available.